फ्लैट खाली करवाने को लेकर विवाद
सीकर. शहर के नवलगढ़ रोड पर किराया का फ्लैट खाली करवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस पर उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। जाट कॉलोनी निवासी अखिलेश वर्मा ने बताया कि उसने अपने फ्लेट बगड़ निवासी यशवीर भडिय़ां को किराया पर दे रखे थे। दोनों पक्षों के बीच पहले पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जिसकी थाने में सुलह हो गई। बाद में वह अपनी पत्नी को लेकर फ्लेट खाली करवाने के लिए गए तो यशवीर व अन्य लोगों ने मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वन भूमि को बेचने का मामला दर्ज
सीकर. शहर कोतवाली में वन भूमि की जमीन बेचने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार माथुर कॉलोनी निवासी संतोष शर्मा पत्नी मस्तकुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि उनका आवासीय भूखंड नानी गांव में स्थित है। यह भूखंड उन्होंने वर्ष 2007 में रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से खरीद किया था। इस भूखंड की जमीन वन विभाग के अधीन है। वन विभाग की ओर से अब नोटिस प्राप्त होने पर इसकी जानकारी हुई है। मामले में आरोपी शिवभगवान, पानादेवी व अन्य पर कार्रवाई करते हुए पैसा ब्याज सहित दिलवाने की मांग की गई है।