scriptराजस्थान में यहां आग से घरेलू सामान सहित नगदी जली | Cash burnt along with household items here in Rajasthan | Patrika News

राजस्थान में यहां आग से घरेलू सामान सहित नगदी जली

locationसीकरPublished: Apr 03, 2021 09:18:57 am

Submitted by:

Ashish Joshi

-समीपवर्ती अविनाशी गांव की है घटना

राजस्थान में यहां आग से घरेलू सामान सहित नगदी जली

राजस्थान में यहां आग से घरेलू सामान सहित नगदी जली

सीकर/टोडा. नजदीकी गांव अविनाशी में शुक्रवार सुबह अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई। जिससे घरेलू सामान सहित नगदी व बाइक जलकर नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे अविनाशी निवासी भीवाराम स्वामी पुत्र गुगाराम स्वामी के छप्पर में अचानक आग लग गई। भीवाराम स्वामी का छोटा भाई सुरेंद्र स्वामी(25) छप्पर से कुछ ही दूरी पर बैठा था। भीवाराम को महिलाओं ने आग लगने की सूचना दी। सूचना पर भीवाराम दौडकऱ छप्पर की तरफ गया तो वहां आग की लपटें दिखाई दी। उसने छप्पर में बंधी भैंस सहित अन्य सामान को बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान वह आग की लपटों की चपेट में आ गया। जिससे वह झुलस गया। सुरेंद्र को सांवलपुरा के राप्रास्वा. केन्द्र ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार किया। आग की लपटें देखकर आसपास के अन्य लोग भी दौडकऱ मौके पर पहुंचे। आग पर पानी डालकर बुझाने की प्रयास किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने रिपोर्ट अजीतगढ़ थाना में दर्ज करवाई गई।
——————-
यह सामान जलकर नष्ट
आग से एक बाइक, 20 हजार रुपए नगद, सोने-चांदी के आभूषण, एक चारपाई, एक बैड, बिस्तर, पहनने व ओढऩे के कपड़े, 5 क्विंटल सरसौ, 4 क्विंटल गेहूं, 1 क्विटंल जौ, एक बक्सा, गैस चूल्हा, 30 मण चारा सहित अन्य कई सामान जलकर नष्ट हो गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो