script#ChangeMaker : स्वच्छ छवी और शिक्षित नेता चुनेगें, समाज को आगे बढाने के लिए खुद को भी सुधरना होगा | change maker meeting held in sikar for clean political | Patrika News

#ChangeMaker : स्वच्छ छवी और शिक्षित नेता चुनेगें, समाज को आगे बढाने के लिए खुद को भी सुधरना होगा

locationसीकरPublished: Mar 17, 2019 07:33:41 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

#ChangeMaker

#ChangeMaker : स्वच्छ छवी और शिक्षित नेता चुनेगें, समाज को आगे बढाने के लिए खुद को भी सुधरना होगा

#ChangeMaker : स्वच्छ छवी और शिक्षित नेता चुनेगें समाज को आगे बढाने के लिए खुद को भी सुधरना होगा

सीकर.
लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। राजनीति में स्वच्छ छवि के लोगों को लाने और आगे बढ़ाने के लिए पत्रिका के चेजमेंकर और वॉलंटियर भी सक्रिय हो गए है। सीकर जिले में रविवार को आठों विधानसभा क्षेत्रों में बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव के मुद्दों से लेकर प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की बैठक की गई। बैठक में सदस्यों ने कहा कि सीकर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, नहरी पानी, नवलगढ़ पुलिया फोरलाइन, बॉडग्रेज ट्रेनों का संचालन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि भवन, सीवरेज, हर्ष सहित अन्य पर्यटन स्थलों का विकास और शेखावाटी संभाग है। सीकर संसदीय क्षेत्र की मुख्य बैठक पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम पब्लिक स्कूल में हुई। इसमें प्रतिभागियों ने महिला व युवाओं को आगे बढ़ाने की बात कही। आखिर में राजनीति में स्वच्छ छवि के लोगों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। प्रतिभागियों ने राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान की सराहना करते हुए कहा कि राजनीति को स्वच्छ करने के लिए पत्रिका का अच्छा प्रयास है। इस अभियान से देश के राजनीति भी अवश्य स्वच्छ होगी लेकिन थोडा समय लग सकता है। इस दौरान उन्होने क्षेत्र की समस्याऐं बताने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास कार्यो सहित समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में युवाओं ने यह भी कहा कि ऐसे नेता को मौका देना चाहिए जो कम से कम क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी रखने के साथ शिक्षित हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो