scriptChanged weather in February increased measles patients | राजस्थान में फरवरी में बदले मौसम ने बढ़ाए खसरे के मरीज | Patrika News

राजस्थान में फरवरी में बदले मौसम ने बढ़ाए खसरे के मरीज

locationसीकरPublished: Feb 23, 2023 11:19:45 am

Submitted by:

Puran Shekhawat

प्रदेश में पिछले दो साल में फरवरी माह में शांत रहने वाले वायरल ने अब बच्चों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले पचास प्रतिशत से ज्यादा बच्चे बुखार के साथ पैर दर्द, पेट में ऐंठन और सिरदर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। चिंताजनक बात है कि इनमें से कई बच्चों में खसरा रोग के लक्षण है और दो से तीन प्रतिशत बच्चों को भर्ती भी किया जा रहा है।

राजस्थान में फरवरी में बदले मौसम ने बढ़ाए खसरे के मरीज
राजस्थान में फरवरी में बदले मौसम ने बढ़ाए खसरे के मरीज


प्रदेश में पिछले दो साल में फरवरी माह में शांत रहने वाले वायरल ने अब बच्चों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले पचास प्रतिशत से ज्यादा बच्चे बुखार के साथ पैर दर्द, पेट में ऐंठन और सिरदर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। चिंताजनक बात है कि इनमें से कई बच्चों में खसरा रोग के लक्षण है और दो से तीन प्रतिशत बच्चों को भर्ती भी किया जा रहा है। हालांकि चिकित्सक इसे साधारण वायरल मान रहे हैं और सात से आठ दिन में ठीक होने का दावा कर रहे हैं लेकिन परिजनों की चिंता बढ़ गई है। चिकित्सकों के अनुसार बुनियादी टीकाकरण नहीं होने से यह रोग परिवार में मौजूद अन्य छोटे बच्चों को भी चपेट में ले रहा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.