scriptशातिर बदमाशों ने ठगी के लिए किया ये तरीका इस्तेमाल | cheaters used this method for cheating | Patrika News

शातिर बदमाशों ने ठगी के लिए किया ये तरीका इस्तेमाल

locationसीकरPublished: Oct 19, 2019 05:28:14 pm

एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी के खाते से २६ हजार रुपए निकाल लिए

शातिर बदमाशों ने ठगी के लिए किया ये तरीका इस्तेमाल

शातिर बदमाशों ने ठगी के लिए किया ये तरीका इस्तेमाल


सीकर.

बैंक खाते से रुपए ्निकालने के लिए बदमाश रोज नए तरीके इजाद कर रहे हैं। शातिर ठगों ने कार्ड का क्लोन बनाकर रिटॉयर्ड रोडवेज कर्मचारी के खाते से २६ हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त ने कोतवाली थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। वार्ड नंबर ४५ के रहने वाले मोहनलाल पुत्र ज्ञानाराम ने बताया कि वह राजस्थान रोडवेज से रिटायर्ड कर्मचारी है। एसबीआई बैंक में उसका खाता है। हर महीने पेंशन खाते में आती है।
११ अक्टूबर को उन्होंने पांच हजार रुपए निकाले थे। उसके बाद खाते में पेंशन आई थी और वह फतेहपुर चले गए थे। वह १६ अक्टूबर को वापस आ गए। इसके बाद वह रात आठ बजे एटीएम में रुपए निकालने गए तो खाते में रुपए नहीं होने का मैसेज आया। वे बैंक में गए तो पता लगा कि १० हजार, छह हजार व १० हजार रुपए हिसार में बरवाला के एटीएम से तीन बार में निकाले गए। उन्होंने बताया कि उसके पास किसी का फोन भी नहीं आया और किसी को अपना कार्ड भी नहीं दिया है। उन्होंने किसी को अपना पिन नंबर भी किसी को नहीं बताया है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर रुपए निकाले जाने का भी मैसेज आया था, लेकिन वह मैसेज के देख नहीं सके। खाते से रुपए निकाले जाने का पता लगने पर उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने एसबीआई बैंक मैनेजर से भी २६ हजार रुपए निकाले जाने की शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो