scriptशिक्षा में चूरू सबसे अव्वल, सीकर 5वें पायदान पर | Churu tops in education, Sikar is at 5th position | Patrika News

शिक्षा में चूरू सबसे अव्वल, सीकर 5वें पायदान पर

locationसीकरPublished: Jan 16, 2020 06:02:49 pm

Submitted by:

Suresh

शिक्षा की रैंकिंग में शेखावाटी का परचम

शिक्षा में चूरू सबसे अव्वल, सीकर 5वें पायदान पर

शिक्षा में चूरू सबसे अव्वल, सीकर 5वें पायदान पर

श्रीमाधोपुर. शिक्षा विभाग के पोर्टल शाला दर्पण पर जारी जिलेवार रैंकिंग में शेखावाटी ने इस बार भी परचम फहराया है। रेंकिंग में चूरू पहले, सीकर पांचवे व झुंझुनूं 12वें स्थान पर रहा है। सीकर की रैकिंग 176.28 अंकों के साथ 5वें नम्बर पर है। जबकि चूरू 204.81अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है। जबकि झुंझुनंू 163.10 अंकों के साथ 12वें स्थान पर है। रैंकिंग में प्रतापगढ़ 128.00 अंकों के साथ सबसे अंतिम यानी 33वें पायदान पर है।
इन आधार पर रैंकिंग
शाला दर्पण पर रैंकिंग नामांकन वृद्धि, शिक्षा से वंचित बच्चों के नामांकन, उत्कृष्ट विद्यालयों में भौतिक विकास, भौतिक विकास के लिए उपलब्ध राशि, इंसीनरेटर की स्थापना, विद्यालय प्रबंधन समिति, डिस्पेंसर सहित विभिन्न 43 बिन्दुओं के आधार पर जारी की जा रही है। इनमें संकल्प पोर्टल, आधारभूत ढांचा, परिणाम, आधार नामांकन, बिजली पानी, उजियारी पंचायत आदि का उल्लेख भी करना पड़ता है।
जिले में श्रीमाधोपुर ब्लॉक में प्रथम
शिक्षा विभाग के पोर्टल शाला दर्पण पर ब्लॉकवार रैंकिंग में दिसम्बर माह में 196.48 अंकों के साथ श्रीमाधोपुर ब्लॉक का प्रथम स्थान पर है वहीं 176.11 अंकों के साथ खंडेला ब्लॉक का अंतिम 9वें स्थान पर है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमाधोपुर मालीराम रैगर ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा प्रति माह 43 बिन्दुओं के आधार पर शाला दर्पण पोर्टल पर किए गए कार्य के आधार पर ऑनलाइन रैंकिंग जारी की जाती है। ब्लॉक के संस्था प्रधानों, शिक्षकों व मंत्रालयिक कार्मिकों द्वारा किए गए समन्वित प्रयासों से ब्लॉक श्रीमाधोपुर की जिला स्तर पर प्रथम रैंक रही है। इस कार्य की एसीबीईओ विनोद कुमार शर्मा प्रभावी मॉनिटरिंग एवं संस्था प्रधानों के प्रेरक के रूप में कार्य संपादित कर रहे हैं।
ये है रैंकिंग

01 चूरू 204.81
02 हनुमानगढ़ 203.42
03 जयपुर 201.73
04 चित्तौडगढ़़़ 181.00
05 सीकर 176.28
06 बारां 171.69
07 पाली 166.79
08 टोंक 166.36
09 गंगानगर 165.84
10 सिरोही 164.28
11 दौसा 163.82
12 झुंझुनंू 163.10
13 डूंगरपुर 161.63
14 अलवर 160.10
15 भीलवाड़ा 157.19
16 बूंदी 155.12
17 कोटा 154.79
18 अजमेर 154.59
19 करौली 151.66
20 जोधपुर 150.89
21 झालावाड़ 149.23
22 सवाईमाधोपुर 149.20
23 जैसलमेर 146.91
24 बाड़मेर 145.77
25 बीकानेर 145.53
26 उदयपुर 142.52
27 नागौर 142.27
28 भरतपुर 141.56
29 जालौर 141.18
30 बांसवाड़ा 139.63
31 राजसमंद 136.04
32 धौलपुर 133.14
33 प्रतापगढ़ 128.00

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो