scriptStory With Video: संसद शहीद यादव को शहरवासियों ने किया याद | City residents remember Parliament martyr Yadav | Patrika News
सीकर

Story With Video: संसद शहीद यादव को शहरवासियों ने किया याद

नीमकाथाना. संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव की मंगलवार को 21वीं पुण्यतिथि पर कपिल मंडी स्थित जेपी यादव पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्क में सवेरे 11.45 बजे तो शहीद प्रतिमा के सामने 2 मीनट का मौन रख कर आमजन ने यादव को श्रद्वांजलि दी।

सीकरDec 14, 2022 / 12:11 pm

Mukesh Kumawat

Story With Video: संसद शहीद यादव को शहरवासियों ने किया याद

Story With Video: संसद शहीद यादव को शहरवासियों ने किया याद

नीमकाथाना. संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव की मंगलवार को 21वीं पुण्यतिथि पर कपिल मंडी स्थित जेपी यादव पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्क में सवेरे 11.45 बजे तो शहीद प्रतिमा के सामने 2 मीनट का मौन रख कर आमजन ने यादव को श्रद्वांजलि दी। पति की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन करने के दौरान वीरांगना की आंख भर आई। कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतियां, दौलतराम गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र यादव, आप नेता महेंद्र मांडीया, राजेश भाईड़ा वीरांगना कविता समोता, पीएमओ डॉ योगेश शर्मा, गिरधारी लाल पंसारी सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद राजकीय कपिल जिला अस्पताल में मरीजों के लिए उपकरण भेंट किए गए। इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा 13 दिसंबर 2001 आतंकवादियों के हमले से संसद को सुरक्षित रखने में नीमकाथाना के लाडले सपूत जेपी यादव ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूत ने नीमकाथाना की धरती पर जन्म लिया ऐसे वीर सपूत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वीरांगना प्रेम देवी ने कार्यक्रम में पधारे हुए गणमान्य लोगों का आभार जताया। इस दौरान कोतवाली थाना अधिकारी लक्ष्मी नारायण, डा गुमान सिंह यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

ऐसे शहीद हुए थे जेपी यादव

उपराष्ट्रपति की प्रस्थान व्यवस्था देख रहे यादव को सफेद कार आती हुई दिखाई दी। कार में सवार पांच आतंकवादी गेेट नंबर 11 में घुस गए तथा यादव पर ताबड़ तोड़ गोलियों से हमला कर दिया। इससे यादव वीरगती को प्राप्त हो गए। संसद में आतंकवादी घुसने के दौरान शहीद जेपी यादव ने ही गेेट नंबर 12 की तरफ दौड़ते हुए वॉकी टॉकी पर संदेश देने के तुरंत बाद संसद में अन्य सुरक्षाकर्मी अलर्ट हुए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gbgi6

Hindi News / Sikar / Story With Video: संसद शहीद यादव को शहरवासियों ने किया याद

ट्रेंडिंग वीडियो