ऐसे शहीद हुए थे जेपी यादव
उपराष्ट्रपति की प्रस्थान व्यवस्था देख रहे यादव को सफेद कार आती हुई दिखाई दी। कार में सवार पांच आतंकवादी गेेट नंबर 11 में घुस गए तथा यादव पर ताबड़ तोड़ गोलियों से हमला कर दिया। इससे यादव वीरगती को प्राप्त हो गए। संसद में आतंकवादी घुसने के दौरान शहीद जेपी यादव ने ही गेेट नंबर 12 की तरफ दौड़ते हुए वॉकी टॉकी पर संदेश देने के तुरंत बाद संसद में अन्य सुरक्षाकर्मी अलर्ट हुए।