सीकर

आज CM राजे की गौरव यात्रा में इसलिए ले जाए जा सकते हैं इन 6 देवरानी-जेठानी के शव

www.patrika.com/sikar-news/

सीकरSep 22, 2018 / 11:23 am

vishwanath saini

sikar accident

कांवट. राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा शनिवार दोपहर बाद सीकर जिले के नीमकाथाना पहुंचेगी। इसी दौरान कांवट की छह महिलाओं के शव भी उनकी गौरव यात्रा ले जाए जा सकते हैं। कांवट के सैनी मोहल्ले की इन छह देवरानी-जेठानियों समेत सात जनों की शुक्रवार सुबह गांव भादवाड़ी में सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। परिजनों ने दस लाख के मुआवजे की मांग को लेकर शव नहीं उठाए और दूसरे दिन शनिवार को शव नहीं उठाया।

यह है पूरा हादसा

थोई थाना क्षेत्र के भादवाड़ी गांव के पास शुक्रवार सुबह ट्रक व जीप में हुई भिड़ंत में छह महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई। जीप में सवार महिलाएं बाजरे की फसल कटाई के लिए जा रही थी। ये सभी कांवट के सैनी मोहल्ले की रहने वाली थी और हमीरपुरा गांव की ढाणी चौपड़ावाली में मजदूरी के लिए जा रही थी।


जिस ट्रक से हादसा हुआ उसमें भी मजदूर ही थे। हादसे से आक्रोशित लोगों ने मृतकों व घायलों के परिजनों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर थोई अस्पताल में धरना शुरू कर दिया। देररात तक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी समझाइश करते रहे, लेकिन शव नहीं उठाए गए। पुलिस के मुताबिक कांवट के सैनी मोहल्ले की महिलाएं दो दिन से हमीरपुरा गांव की ढाणी चौपड़ावाली में रिटायर्ड फौजी जगदीश मंगावा के खेत में मजदूरी करने के लिए जा रही थी।


शुक्रवार सुबह भी जगदीश उनको अपनी जीप से लेने आया था। जोरावरनगर के पास इनकी जीप सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप का आगे का आधा हिस्सा ट्रक के नीचे फंस गया और उसमें सवार महिलाएं व जीप चालक बूरी तरह से फंस गए। हादसे में कांवट के सैनी मोहल्ले की केसरी देवी(56) पत्नी रूड़मल सैनी, सरस्वती देवी (55) पत्नी कानाराम सैनी व रुकमा देवी (58) पत्नी गंगूराम सैनी की मौके पर ही मौत हो गई।


सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को श्रीमाधोपुर अस्पताल पहुंचाया। जीप चालक जगदीश मंगावा ने श्रीमाधोपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों में से 14 लोगों को जयपुर रैफर किया गया था। इनमें से संतरा देवी(40) पत्नी राजेंद्र सैनी व शांति देवी(55) पत्नी बंशीधर सैनी व कमला (55) पत्नी गोपाल सैनी की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जयपुर रैफर की गई भारती पुत्री गीगाराम सैनी की हालात गंभीर बनी हुई है।

 

10 लाख का मुआवजा दो, नहीं तो शव सीएम की गौरव यात्रा में लेकर जाएंगे


परिजनों व गांव के लोगों ने हादसे के बाद थोई अस्पताल में धरना शुरू कर दिया। इनकी मांग है कि हादसे में मौत का शिकार हुए सभी लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया। साथ ही घायलों को भी पांच पांच लाख रुपए दिए जाएं। इस मांग को लेकर परिजनों ने शुक्रवार देररात तक अस्पताल से शव नहीं उठाए। इन लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं होता, तो सभी के शव शनिवार को मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा में नीमकाथाना लेकर जाएंगे। एसडीएम भागीरथ साख व डीएसपी प्रभातीलाल सहित प्रशासन के आलाधिकारी समझाइश में जुट रहे। प्रशासन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50- 50 हजार रुपए की सहायता का ऐलान किया है।

हादसे में ये हुए घायल
हादसे में मोहनी, गोकली, सुशीला, मेवा, दाखली, कुसुम, सुरेन्द्र, पारवती व मान्टी सहित 13 लोग घायल हैं। जिनका जयपुर में इलाज चल रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.