आचार संहिता ने बढ़ाई परेशान, किसान सीधे व्यापारियों को खेत में बुलाकर बेच रहे फसल
सीकरPublished: Nov 04, 2023 11:48:36 am
विधानसभा चुनाव के दौरान धनबल को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग के कायदों से डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिला है। किसानों से लेकर व्यापारियों व युवाओं की ओर से डिजिटल पेमेंट का जमकर सहारा लिया जा रहा है। दरअसल, निर्वाचन विभाग के अनुसार 50 हजार से अधिक की नकदी ले जाने पर कई तरह के साक्ष्य दिखाने होते हैं। कागजी प्रक्रिया से बचने के लिए लोगों को डिजिटल भुगतान काफी रास आ रहा है।


आचार संहिता ने बढ़ाई परेशान, किसान सीधे व्यापारियों को खेत में बुलाकर बेच रहे फसल
केस 1: रेडिमेड कारोबार से जुड़े व्यापारी अनिल चौधरी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए दिवाली के लिए दिल्ली से माल लाना है। हर बार नकद पैसे ले जाते और माल लेकर आ जाते हैं, लेकिन इस बार आयोग की सख्ती को देखते हुए फैसला बदल लिया। उन्होंने अब कंपनी के खाते में आरटीजीएस के जरिए भुगतान करवा दिया।