scriptCode of conduct has increased the problem, farmers are calling traders | आचार संहिता ने बढ़ाई परेशान, किसान सीधे व्यापारियों को खेत में बुलाकर बेच रहे फसल | Patrika News

आचार संहिता ने बढ़ाई परेशान, किसान सीधे व्यापारियों को खेत में बुलाकर बेच रहे फसल

locationसीकरPublished: Nov 04, 2023 11:48:36 am

Submitted by:

Puran Shekhawat

विधानसभा चुनाव के दौरान धनबल को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग के कायदों से डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिला है। किसानों से लेकर व्यापारियों व युवाओं की ओर से डिजिटल पेमेंट का जमकर सहारा लिया जा रहा है। दरअसल, निर्वाचन विभाग के अनुसार 50 हजार से अधिक की नकदी ले जाने पर कई तरह के साक्ष्य दिखाने होते हैं। कागजी प्रक्रिया से बचने के लिए लोगों को डिजिटल भुगतान काफी रास आ रहा है।

आचार संहिता ने बढ़ाई परेशान, किसान सीधे व्यापारियों को खेत में बुलाकर बेच रहे फसल
आचार संहिता ने बढ़ाई परेशान, किसान सीधे व्यापारियों को खेत में बुलाकर बेच रहे फसल
केस 1:

रेडिमेड कारोबार से जुड़े व्यापारी अनिल चौधरी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए दिवाली के लिए दिल्ली से माल लाना है। हर बार नकद पैसे ले जाते और माल लेकर आ जाते हैं, लेकिन इस बार आयोग की सख्ती को देखते हुए फैसला बदल लिया। उन्होंने अब कंपनी के खाते में आरटीजीएस के जरिए भुगतान करवा दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.