राजस्थान में साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार से कम हो जाएगा। इससे आगामी दिनों में धूप में तेजी के साथ दिन के तापमान में ओर बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं, सुबह शाम की गुलाबी सर्दी आगे भी कुछ दिनों जारी रहेगी। विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह प्रदेश में मौसम बिल्कुल शुष्क रहने का अनुमान है।
देश में ऐसा रहेगा मौसम
इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार देश के कई इलाकों में आज बरसात होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसर जम्मू-कश्मीर से सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। वहीं चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश के ऊपर भी बना हुआ है। बुधवार को पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद इसमें कमी आ सकती है। इसी तरह पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है।