scriptशिक्षा-राजनीति में आगे आएं | Come forward in education-politics | Patrika News

शिक्षा-राजनीति में आगे आएं

locationसीकरPublished: Mar 01, 2021 05:56:25 pm

Submitted by:

Suresh

कुम्हार समाज का जनप्रतिनिधि व प्रतिभा सम्मान समारोह

शिक्षा-राजनीति में आगे आएं

शिक्षा-राजनीति में आगे आएं

सीकर. कुम्हार महासभा राजस्थान की ओर से बद्री विहार में रविवार को प्रदेश स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं व्याख्याता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से नवनिर्वाचित पार्षद जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य व नव चयनित व्याख्याताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने की। मुख्य वक्ता डीएसपी अधिकार दल के प्रदेश अध्यक्ष शिवभगवान सारड़ीवाल थे।

विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, अध्यक्ष नगर पालिका बिदासर सीताराम भोभरिया, कमिश्नर डीएलबी किशनलाल पिपलोदा, महिला प्रदेश अध्यक्ष माया टांक, सचिव नगर परिषद सीकर नवनीत कुमार, समाजसेवी सूरजभान प्रजापति सुभाष भारती व भाजपा नेता गजानंद कुमावत थे। समारोह में विधायक जोराराम कुमावत ने कहा कि समाज में उच्च शिक्षा सबसे बड़ी जरूरत है। समाज को सत्ता में हिस्सेदारी बढ़ानी होगी । मुख्य वक्ता सारडीवाल ने कहा कि राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए समाज में एकता व जागरूकता जरूरी है। इस अवसर पर 85 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष पवन होडकासिया, चूरू जिला अध्यक्ष सुनील बिंवाल, नागौर जिलाध्यक्ष किशनलाल नादौली, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष सांवरमल प्रजापत, विनोद जलिन्द्रा, अमोलक पारमुवाल, सुरेश कुमावत मकराना, घनश्याम बासनीवाल, सतीश श्रीमाधोपुर, रामावतार चेजारा, एडवोकेट प्रहलाद बिंवाल सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
सरकारी अवकाश घोषित करे सरकार
प्रतिभा सम्मान समारोह में श्रीयादे माता जयंती पर सरकारी अवकाश एवं प्रत्येक जिलों में डॉ. रत्नप्पा कुंभार सर्किल की मांग बुलंद की गई। समारोह में वक्ताओं ने सरकार से इसकी घोषणा करने की मांग की।
वेबिनार से मनाया विज्ञान दिवस
सीकर. एबल एजुहब के डिजिटल प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित की गई। कार्यक्रम की ऑनलाइन अध्यक्षता जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. आरिफ अली ने की। वेबिनार में राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर के सहायक आचार्य डॉ. चेतन जोशी ने छात्रों को सैद्वान्तिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान की पूर्णता पर जोर दिया। संस्था निदेशक सचिन शर्मा ने डॉ. सीवी रमन जिनके सम्मान में विज्ञान दिवस मनाया जाता है, की खोज के बारे में छात्रों को अवगत कराया। संस्था प्रधान ओ.पी. चौधरी ने विज्ञान के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ाने पर जोर देते हुए आभार व्यक्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो