scriptPAK समर्थित नारे लगने के बाद उदयपुरवाटी में बिगड़े हालात, RAC तैनात, BJP पार्षद समेत कई जनों के खिलाफ देशद्रोह का मामला | Patrika News
सीकर

PAK समर्थित नारे लगने के बाद उदयपुरवाटी में बिगड़े हालात, RAC तैनात, BJP पार्षद समेत कई जनों के खिलाफ देशद्रोह का मामला

8 Photos
6 years ago
1/8

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में बीती रात सरकारी स्कूल के खेल मैदान में लगे हैंडीक्राफ्ट मेले में हुए उपद्रव के बाद सोमवार सुबह एक पक्ष के लोग सड़कों पर उतर आए। दूसरे दिन कस्बे के बाजार बंद रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीकर व झुंझुनूं से आरएसी का जाब्ता उदयपुरवाटी भेजा गया। (सभी फोटो-मनोज टांक)

2/8

पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रैली निकाली। लोगों को समझाने के लिए पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत की तथा थाने के बाहर पूरी तरह भारी पुलिस बल तैनात है।

3/8

उपद्रव के बाद पुलिस ने रात भर कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक को हिरासत में लिया है। सुबह होने से पहले ही पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी।

4/8

गौरतलब है कि रात्रि में हैंडीक्राफ्ट मेले में एक युवक ने फायर कर दिया। फायर के बाद युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

5/8

इस दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों थाने पर आकर उसे छुड़ाने प्रयास किया। थाने पर पथराव भी करने लगे। साथ ही बजरंग दल के तहसील संयोजक रोहिताश सैनी पर थाने के बाहर ही हमला बोल दिया।

6/8

कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति के बीच जिला प्रशासन ने भी अपना डेरा जमा लिया सीकर आरएसी के अलावा वज्र वाहन भी बुला लिया गया।

7/8

दूसरी तरफ जिला कलक्टर दिनेश यादव, एसपी मनीष अग्रवाल, विधायक शुभकरण चौधरी, एएसपी नरेश मीना, एसडीएम शिवपाल जाट, डीएसपी प्रभातीलाल शेरावत, तहसीलदार ओंकार मल मुंड, केके सैनी, मीनू सैनी आदि थाने में मौजूद रहे।

8/8

पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करके उन्हें खदेड़ा। लोगों पर देश विरोधी नारे लगाने का भी आरोप है। सोमवार को पुलिस ने भाजपा पार्षद व 21 नामजद समेत अनेक लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.