scriptकांग्रेस व भाजपा में बगावत की चिंता, अंतिम समय तक उलझी रही गुत्थी | Concern of rebellion in Congress and BJP | Patrika News

कांग्रेस व भाजपा में बगावत की चिंता, अंतिम समय तक उलझी रही गुत्थी

locationसीकरPublished: Jan 17, 2021 06:02:39 pm

Submitted by:

Sachin

कोरोनाकाल में प्रदेश में हुए पंचायत व दो नगर निकायों के चुनाव में निर्वाचन आयोग जहां कोराना को हराने के लिए बूथों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य नवाचार करता रहा।

कांग्रेस व भाजपा में बगावत की चिंता, अंतिम समय तक उलझी रही गुत्थी

कांग्रेस व भाजपा में बगावत की चिंता, अंतिम समय तक उलझी रही गुत्थी

सीकर. कोरोनाकाल में प्रदेश में हुए पंचायत व दो नगर निकायों के चुनाव में निर्वाचन आयोग जहां कोराना को हराने के लिए बूथों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य नवाचार करता रहा। लेकिन सियासी दलों को इस दौर में कोरोना से ज्यादा खतरा सियासी बगावत का दिखा। तीनों ही चुनाव में भाजपा व कांग्रेस की ओर से आखिरी समय पर सिम्बल बांटे गए। ऐसे में अंत समय तक उम्मीदवारों की गुत्थी उलझी रही। नामांकन के आखिरी दिन प्रदेश के 90 नगर निकायों में 9998 नामांकन दाखिल हुए। नामांकन प्रक्रिया के शुरूआती तीन दिनों में महज 1167 दावेदारा ने नामांकन दाखिल किए। शेखावाटी में नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन फतेहपुर व लोसल सहित अन्य स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन टूटती हुई नजर आई। एक्सपर्ट का कहना है कि यदि सियासी दलों की ओर से नामांकन के पहले दिन ही सूची जारी की जाती तो संभवतया इस तरह की स्थिति नहीं बनती। कई स्थानों पर तो नामांकन के आखिरी दिन के बाद सिम्बल की सूची सीधे चुनाव अधिकारी को दी गई।

किस जिले में कितने नगर निकाय में चुनाव
अजमेर: 5 बांसवाड़ा: 1 बीकानेर: 3 भीलवाड़ा: 7 बूंदी: 6 प्रतापगढ़: 2 चित्तौडगढ़: 3 चूरू: 8 डूंगरपुर: 2 हनुमानगढ़: 5 जैसलमेर: 1 जालौर: 1 झालावाड़: 5 झुंझुनूं: 8 नागौर: 9 पाली: 7 सीकर: 7 टोंक: 5 उदयपुर: 3 राजसमंद: 2

अब तक का गणित: 3010 वार्डो में कुल आवेदन: 14541
आखिरी दिन आवेदन: 9998
पहले दिन आवेदन: 150
दूसरे दिन आवेदन: 252
चौथे व पांचवें दिन आवेदन: 13 हजार 373

जांच में 367 नामांकन खारिज
सीकर. जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि नगर पालिका चुनाव के तहत नाम निर्देशन पत्रों की जांच शनिवार को की गई। उन्होंने बताया कि नगर पालिका सदस्यों के लिए 1197 अभ्यर्थियों ने 1582 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए थे। इनमें संवीक्षा के दौरान 367 नाम निर्देशन पत्र खारिज किए गए है। 1082 अभ्यर्थियों के 1215 नाम निर्देशन पत्र सही मिले है। जिला निर्वाचन अधिकारी चतुर्वेदी ने बताया कि नगर पालिका फतेहपुर शेखावाटी में 80, लक्ष्मणगढ़ 75, रामगढ़ शेखावाटी 79,श्रीमाधोपुर 43, खंडेला 12, रींगस 22, लोसल में 56 नाम निर्देशन पत्र खारिज हुए है। नाम वापिस 19 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक, चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को होगा। मतदान 28 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक तथा मतगणना 31 जनवरी को होनी है।

ट्रेंडिंग वीडियो