scriptContinual setbacks to Congress in Sikar, now Khandela's election | सीकर में कांग्रेस को लगातार मिल रहे झटके, अब खंडेला की चुनाव को ना | Patrika News

सीकर में कांग्रेस को लगातार मिल रहे झटके, अब खंडेला की चुनाव को ना

locationसीकरPublished: Aug 22, 2023 12:55:25 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

इससे पहले श्रीमाधोपुर विधायक भी कर चुके चुनाव मैदान में उतरने से मना

उम्र के फेर में उलझ रहे माननीय
उम्र के फेर में उलझ रहे माननीय
पिछले चुनाव में सीकर की आठों सीटों पर जीत दिलाने वाले दिग्गज इस बार उम्र के फेर में भी उलझ रहे हैं। श्रीमाधोपुर विधायक दीपेन्द्र सिंह के बाद अब खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला ने भी आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं उतरने का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि दोनों दिग्गजों ने अपने बेटों के लिए टिकट की पैरवी करने की बात सार्वजनिक मंच से कही है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह ने चुनाव लड़ने की बात कही थी। इसके बाद पार्टी ने यहां से उनके बेटे वीरेन्द्र सिंह को मौका दिया था। जिले के दो विधायक और भी आयु के फेर में उलझे हुए है। हालांकि पार्टी की कई बैठकों में जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट मिलने के बयान सामने आने के बाद वह राहत
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.