scriptकोरोना: फेफड़ों में ही नहीं व्यापार पर भी बिछाया जाल! | Corona: A trap was laid not only in the lungs but also on business | Patrika News

कोरोना: फेफड़ों में ही नहीं व्यापार पर भी बिछाया जाल!

locationसीकरPublished: Jun 13, 2021 06:32:30 pm

Submitted by:

Gaurav

Corona: A trap was laid not only in the lungs but also on business
वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा परेशान किया। संक्रमण के कारण काफी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ गई। इधर उद्योग-धंधेे चौपट हुए वो अलग। लाखों लोगों की नौकरी चली गई। व्यापार ठप हो गए। अब जब अनलॉक हुआ तो व्यवसाय पर संक्रमण से निकल नहीं पा रहे हैं।

कोरोना: फेफड़ों में ही नहीं व्यापार पर भी बिछाया जाल!

कोरोना: फेफड़ों में ही नहीं व्यापार पर भी बिछाया जाल!

Corona: A trap was laid not only in the lungs but also on business

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा परेशान किया। संक्रमण के कारण काफी संख्या में लोगों को जान गंवानी पड़ गई। इधर उद्योग-धंधेे चौपट हुए वो अलग। लाखों लोगों की नौकरी चली गई। व्यापार ठप हो गए। अब जब अनलॉक हुआ तो व्यवसाय पर संक्रमण से निकल नहीं पा रहे हैं।
सीकर. कोरोना(corona) के चलते सारे उद्योग-धंधे ठप हो गए। दो महीने के लॉकडाउन (lockdown)के बाद मिनी अनलॉक में अब जब लोग अपने व्यवसाय को संभाल रहे हैं तो दुकान व प्रतिष्ठानों में ऐसे कई दृश्य देखने को मिल रहे हैं। दुकानों के बाहर लगे मकड़ी के जाले मिले तो कई जगह सीसीटीवी कैमरों पर ही पक्षियों ने घोसले बना लिए।

इसका भी ‘रेमडीसीवर’ हो इजाद
फेफड़ों में संक्रमण की लड़ तोडऩे के लिए इजाद हुए रेमडीसीवर की तरह ठप पड़े व्यापार को भी अब संक्रमण से जल्द निजात दिलाने के लिए कोई बूस्टर इंजेक्शन चाहिए। जिससे व्यवसाय भी संक्रमण से बाहर निकल खुली हवा में सांस ले सके। सीकर शहर के राधाकिशनपुरा इलाके स्थित एक दुकान के बाहर गेट पर जाले दुकानदार ने दिखाए।

सीसीटीवी खुद ‘कैद’
लॉकडाउन में शहर की बंद दुकानों पर तैनात सीसीटीवी कैमरों ने अपना फर्ज निभाया और दुकान की सुरक्षा में मदद की। अब जब दुकान व प्रतिष्ठान मालिक मॉडिफाइड लॉकडाउन में छूट के दौरान इन दुकानों को खोलने के लिए पहुंचे तो सारसंभाल के दौरान ऐसे दृश्य दिखाई दिए। दुकानों के बार लगे कैमरों पर चिडिय़ा ने घोंसले बना रखे थे। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे पर चिडिय़ा ने घोंसला बना रखा था।
18 नए रोगी, 308 एक्टिव केस
जिले में अब कोरोना थोड़ा हारने लगा है। शनिवार को जिलेभर में 18 नए मरीज सामने आए है। 48 मरीजों ने कोरोना को मात देकर जंग जीती है। जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 10 हजार 768 सैंपल लिए गए। इनमें से 21 हजार 306 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं 89 हजार 110 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। जिले में फिलहाल 308 एक्टिव केस हैं। सीकर शहर एवं श्रीमाधोपुर में 4-4, फतेहपुर व खंडेला में 3-3, कूदन व पिपराली में 1-1 और दांता में 2 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। पिछले साल से लेकर अब तक 2 लाख 69 हजार 323 सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 767 पॉजिटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 125 स्वस्थ हो चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो