फिर बढ़ी कोरोना रिकवरी दर, 1297 ने लगवाया टीका
राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। जबकि छह पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.83 प्रतिशत हो गई।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। जबकि छह पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.83 प्रतिशत हो गई। इधर, जिले में 1297 लोगों ने गुरुवार को कोरोना का टीका लगवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि गुरूवार को कोरोना के 220 सैम्पल की जांच श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में संचालित आईडीएसपी लैब में हुई। जो सभी निगेटिव पाए गए। डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 62 हजार 718 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1 लाख 51 हजार 252 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 9 हजार 461 कोरोना पॉजीटिव में से 9 हजार 350 स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि गुरूवार को कोरोना संक्रमित छह व्यक्ति स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस 10 रह गए हंै। जबकि 281 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है।
1297 को लगा टीका
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरूवार को जिले में पांच टीकाकरण सत्र आयोजित हुए। जहां 1297 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर फतेहपुर में 273, उप जिला अस्पताल नीमकाथाना में 439, उप जिला अस्पताल अजीतगढ़ में 163, श्री कल्याण अस्पताल सीकर में 422 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें से 1058 वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीडित 13 तथा 25 हैल्थ वर्कर्स व फं्रट लाइन वर्कर्स को पहली डोज लगाई गई। वहीं 201 हैल्थ केयर व फं्रट लाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लगाई गई।
कल 53 केंद्रों पर लगेगा टीका
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के 56 चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण होगा। जहां वरिष्ठ नागरिकों के अलावा 45 से 60 साल तक के गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों, हैल्थ वर्कर्स व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सीकर शहर में श्री कल्याण अस्पताल में दो टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। सालासर बस स्टैण्ड स्थित एमसीएच व झुंझुनूं बाईपास स्वास्थ्य भवन के पास संचालित अरबन पीएचसी नंबर तीन पर टीका लगया जाएगा। फतेहपुर ब्लॉक के सीएचसी फतेहपुर, रामगढ सेठान, बेसावा, रोलसाहबसर तथा लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में सीएचसी लक्ष्मणगढ़, अरबन पीएचसी खेल स्टेडियम लक्ष्मणगढ़, सीएचसी नेछवा, जाजोद, पीएचसी गनेड़ी व पालड़ी में कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जाएगा। पिपराली ब्लॉक के सीएचसी पिपराली, पलसाना, कोलीड़ा, पीएचसी श्यामगढ़, रैवासा, शिश्यू, रानोली और सिंघासन तथा श्रीमाधोपुर ब्लॉक में सीएचसी श्रीमाधोपुर, रींगस, महरोली, उप जिला अस्पताल अजीतगढ़, पीएचसी मुण्डरू, जोरावरनगर, आभावास, सरगोठ और नांगल, खण्डेला ब्लॉक में सीएचसी खण्डेला, कांवट, थोई, जाजोद, पीएचसी कोटडी लुहारवास, चौकड़ी, झाड़ली, ठिकरिया और दांता ब्लॉक में सीएचसी दांता, खाटूश्यामजी, लोसल, खाचरियावास और पीएचसी जीणमाता में टीका लगाया जाएगा। नीमकाथाना ब्लॉक में उप जिला अस्पताल नीमकाथाना, सीएचसी पाटन, गणेश्वर, जीलो, गुहाला, पीएचसी टोडा, भुदोली में टीका लगाया जाएगा। कूदन ब्लॉक में सीएचसी कूदन, धोद, पीएचसी काशी का बास, फागल्वा, फतेहपुरा में टीका लगाया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज