scriptSouth Indian फिल्मों की तरह राजस्थान में चोरों ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, फिर इस गलती से पकड़े गए | Criminals drive car on railway track in ringas sikar | Patrika News

South Indian फिल्मों की तरह राजस्थान में चोरों ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, फिर इस गलती से पकड़े गए

locationसीकरPublished: Mar 16, 2018 03:37:06 pm

Submitted by:

vishwanath saini

रींगस कस्बे में पुलिस कार को टक्कर मारकर भाग रहे चोरों की कार रेलवे लाइन के ट्रैक में फस गई।

Car On Railway track

रींगस. सीकर जिले के रींगस कस्बे में बीती रात पुलिस की मुस्तैदी के चलते उस वक्तचोरी की बड़ी वारदात होने से टल गई, जब गश्त के दौरान पुलिस कार को टक्कर मारकर भाग रहे चोरों की कार रेलवे लाइन के ट्रैक में फस गई। … आगे की स्लाइड में देखें अधिक तस्वीरें

मामला रींगस कस्बे का
-गाडी फंसने से उसमें सवार एक चोर को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया, वहीं दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
-रींगस पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल रामगोपाल ने बताया कि रात में परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र की एसएसबी फैक्ट्री के पास एक संदिग्ध गाड़ी घूमने व फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन रात में अचानक कटने की सूचना मिली।
-जिस पर रींगस थाने की गाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में गश्त के लिए गई तो आरोपियों ने पुलिस गाड़ी को बोलेरो से टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया।

पहले सर्विस लाइन फिर रेलवे ट्रैक
पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने रींगस कस्बे से गुजर रही रेलवे की सर्विस लाइन पर गाडी उतार दी। सर्विस लाइन आगे बंद होने के कारण आरोपियों की गाडी को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया, लेकिन गाडी रेलवे ट्रैक में फंसने के कारण भागने में नाकाम रहे। पुलिस को कार से चोरी की वारदात में काम ? में लेने वाले औजार व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उनके आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो