scriptमेले में उमड़े श्रद्धालु, दंगल में दिखाए दाव | Dangal in Navedi balaji Mela nangal nathusar sikar rajasthan | Patrika News

मेले में उमड़े श्रद्धालु, दंगल में दिखाए दाव

locationसीकरPublished: May 31, 2018 03:34:43 pm

Submitted by:

vishwanath saini

ग्राम नांगल में नवोडी बालाजी का वार्षिकोत्सव मनाया गया व मेले का आयोजन हुआ। सुबह नवोडी बालाजी धाम पर बालाजी की झांकी सजायी गयी

Dangal in Navedi balaji Mela nangal nathusar sikar rajasthan

Dangal in Navedi balaji Mela nangal nathusar sikar rajasthan

नांगल (नाथूसर). ग्राम नांगल में बुधवार को नवोडी बालाजी का वार्षिकोत्सव मनाया गया व मेले का आयोजन हुआ। सुबह नवोडी बालाजी धाम पर बालाजी की झांकी सजायी गयी. दोपहर में सवामणी प्रसादी में पंगत प्रसादी प्रदान की गयी । पूरे दिन बालाजी के दर्शन करने वालो की भीड़ लगी रही इस अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन भी हुआ। शाम को मेले में महिलाओ की भीड़ रही व बालाजी धाम पर भजनों का आयोजन किया गया।


श्रद्धालु आज करेंगे लोहार्गल स्नान


श्रीमाधोपुर. कस्बे से गुरुवार को श्रद्धालुओं की एक बस देवदर्शन यात्रा पर सुबह सात बजे रवाना होगी। यात्रा प्रभारी बजरंग लाल अमरसरिया ने बताया कि पहले श्रद्धालु अधिक मास (पुरुषोत्तम मास) में तीर्थ लोहार्गल धाम स्थित सूर्यकुंड में स्नान करेंगे। पुरुषोत्तम मास में स्नान का अधिक धार्मिक महत्व है। यहां से रवाना होकर चिड़ावा बावलिया बाबा के दर्शन कर कई जगह देव दर्शन करेंगे।

मधुबाला अध्यक्ष बनी
दांतारामगढ़. अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ शाखा दांतारामगढ़ की तहसील अध्यक्ष मधुबाला शर्मा बाय एवं तहसील महामंत्री अमृता शर्मा दांता को नियुक्ति किया गया हैं। संगठन प्रदेश महामंत्री गायत्री महावर कह अनुशंसा पर नियुक्ति की है।

रोजा इफ्तार की दी दावत
फतेहपुर. कस्बे में देवड़ा गार्डन में पूना प्रवासी समाजसेवी महबूब देवड़ा की ओर से रोजा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। दावत में क्षेत्र के बड़ी संख्या में रोजेदारों ने रोजा खोला। रोजा खुलवाने के पश्चात रोजेदारों ने नवाज पढ़कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। दावत के दौरान पूर्व राज्यसभा सदस्य अश्क अली टांक, पीसीसी सदस्य हाकम अली रोलसाहबसर, मोहम्मद शरीफ खान, मुश्ताक नजमी, हाजी अब्दुल अजीज, एजाज खान रोलसाहबसर, जुनैद अख्तर, गफूर खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो