परिजन ने जताई हत्या की आशंका
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार सुबह मृतक के परिजन व मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम करवाने की बात कहने पर परिजनों ने हत्या की आशंका प्रकट करते हुए मामले की जांच कर आरोपियों से पूछताछ करने की मांग रखी। करीब चार घंटे तक लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। बाद में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर ममले का शांत किया। इस दौरान संदीप सिंह ढ़ाकास, नरेन्द्र सिंह शेखावत, पार्षद पिन्टू प्रजापत, विनोद इन्दोरिया आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
दिव्यांग पत्नी, मूक-बधिर बच्चे
गोपाल प्रजापत कस्बा के वार्ड संख्या 22 निवासी है। वह दिव्यांग था। वहीं उसकी पत्नी व दो पुत्री व एक पुत्र भी दिव्यांग है। गोपाल का विवाह 2007 में रामसीसर गांव में मूक बधिर महिला से हुआ था। विवाह के बाद गोपाल के दो पुत्री व एक पुत्र का जन्म हुआ। गोपाल की तीनों संतान मूक बधिर है। गोपाल मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाला करता था। गोपाल का श्वसुर विदेश में मजदूरी करता है।
इनका कहना है...
गोपाल प्रजापत का शव रामसीसर गांव के जोहड के पास खेत में शव मिला। मृतक के जाहिर चोट नहीं है। परिजनों ने हत्या की आशंका प्रकट की है। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर विसरा जांच के लिये भिजवाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी। परिजनों के अनुसार मृतक आदतन शराबी था।
उमाशंकर, थानाधिकारी, पुलिस थाना, रामगढ़ शेखावाटी