शराब के नशे में डाला दबाव
स्यालोदड़ा निवासी शंकर लाल सैनी ने पाटन थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 16 अप्रैल की रात करीब 9 बजे बिजली विभाग का कर्मचारी संतोष शर्मा व पिंकेश सैनी शराब के नशे में उसके घर आए। जो बेटे कैलाश चंद सैनी को नजदीक स्थित पावर हाउस ले गए। यहां दोनों ने बिजली लाइन फाल्ट होने की बात कहते हुए उसे ठीक करने के लिए उसे जबरदस्ती बिजली के पोल पर चढ़ा दिया। जहां करंट की चपेट में आने से वह सीधे नीचे आ गिरा। घटना के बाद आरोपी कैलाश को घर के बाहर एक चारपाई पर पटक गए। जिसकी कराहने की आवाज सुनी तो नजदीकी लोगों की मदद से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। जहां करंट से झुलसने पर उसके दोनों हाथ काटने पड़े। इसके बाद भी गंभीर हालत में उसका उपचार जारी रहा। जिसके बीच शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट में संतोष शर्मा व पिंकी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो में बताई आपबीती
घटना के संबंध में मृतक कैलाश का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उसके दोनों हाथ कटे हुए दिख रहे हैं। किसी के पूछने पर वह आरोपियों द्वारा उसे घर से ले जाकर जबरन काम करवाने व करंट की चपेट में आने की बात कह रहा है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक कैलाश का शव गांव पहुंचने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रास्ता जामकर लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में ग्रामीणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।