लोहागर्ल तीर्थ को निकली थी महिला
जयपुर से लोहार्गल तीर्थ पर जा रहे लोगों की खुशियां उस वक्त गम में बदल गई, जब एक महिला को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार निवारू जयपुर से बिमला देवी अपनी दो अन्य बिहनों आची देवी व मुन्नी देवी एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ लोहार्गल तीर्थ यात्रा पर जा रही थी। रींगस रीको मोड़ के पास बिमला देवी लघुशंका के लिए सड़क पार करके जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद रिश्तेदारों ने महिला को रींगस के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
ट्रेन की चपेट में आने से मौत
इधर, रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात बुजुर्ग साधु की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस के बताया कि सुबह करीब 6 बजे रेलवे स्टेशन के यार्ड में एक बुजुर्ग के ट्रेन की चपेट में आने से सूचना मिली थी। मौके पर बुजुर्ग साधु का शव दो हिस्सों में कटा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की उम्र करीब 75 साल है एवं दाढ़ी बढ़ी हुई है। पुलिस का मानना है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय बुजुर्ग साधु ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही हैं।