सीकरPublished: Nov 08, 2022 01:52:52 pm
Sachin Mathur
सीकर/खाटूश्यामजी/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना इलाके के मंढा गांव में चार महीने पहले गुम हुए युवक श्रवण सिंह शेखावत का कंकाल गांव की ही एक गटर की कुई से बरामद हुआ है।
राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना इलाके के मंढा गांव में चार महीने पहले गुम हुए युवक श्रवण सिंह शेखावत का कंकाल गांव की ही एक गटर की कुई से बरामद हुआ है। गांव के ही महेन्द्र सिंह व शंकरलाल सहित कुछ लोगों ने उसकी हत्याकर शव चौक के सूने मकान की कुई में फेंक दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर आज सुबह कुई खोदी तो श्रवण का शव कंकाल के रूप में मिला। जिसे ले जाते समय ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन की टीम को बीच में ही रोक दिया। घटना के खिलाफ आक्रोश जताते हुए ग्रामीण कंकाल को मौके पर ही रखकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीण मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, मृतक के दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग अड़ गए हैं। जिनके समर्थन में माकपा नेता अमराराम, भाजपा नेता प्रभु सिंह गोगावास, पूर्व प्रधान बसंत कुमावत, गजानंद कुमावत सहित कई राजनेता भी आ गए हैं। जिन्हें एसडीएम प्रतिभा वर्मा, तहसीलदार विजय चौधरी, डिप्टी विजय सिंह, एसएचओ सुभाष चंद्र समझाने में जुटे हैं।