script…तो फिर सीकर में जल्द होगा इंडोर स्टेडियम | demand for indore stadium at sikar | Patrika News

…तो फिर सीकर में जल्द होगा इंडोर स्टेडियम

locationसीकरPublished: Jul 18, 2019 06:32:52 pm

Submitted by:

Gaurav kanthal

धानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने रखी इंडोर स्टेडियम और सांई सेंटर की मांग।

sikar

…तो फिर सीकर में जल्द होगा इंडोर स्टेडियम

सीकर. सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने पीएम को अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी बताया। सांसद ने सीकर में पेयजल की यमुना परियोजना,अतिरिक्त जल संरक्षण, पर्यावरण तथा संस्कृति व धरोहर संरक्षण पर भी चर्चा की। सांसद ने प्रधानमंत्री को चारों वेदों का सेट भेंट किया। इस दौरान पीएम ने सीकर व शेखावाटी के विभिन्न मसलों को लेकर भी चर्चा की। इससे पहले सांसद ने लोकसभा में सीकर में खेल संसाधनों क मुद्दा उठाया। सांसद ने कहा कि खेल सुविधाओं को गांव-ढाणियों तक ले जाना होगा, ताकि ग्रामीण युवाओं का भी खेलों में आगे बढऩे का सपना पूरा हो सके। सांसद ने कहा कि सीकर में इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि सीकर के युवाओं ने खेलों के क्षेत्र में पूरी दुनिया में नाम रोशन किया है। इसलिए यहां के युवाओं को खेलों में संसाधन देने के लिए सरकार को पहल करनी होगी। सांसद ने सीकर में सांई का सेंटर खोलने की मांग रखी।
सांसद के साथ रेलमंत्री से मिले संघर्ष समिति के पदाधिकारी
नीमकाथाना. रेलवे फाटक नंबर 76 पर डबल अंडरपास सहित अनेक मुद्दों को लेकर 31वें दिन भी धरना जारी रहा। बुधवार को सुबह सांसद सुमेधानंद सरस्वती के नेतृत्व में अंडरपास बनाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रेलमंत्री से मिला। संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि रेलमंत्री पीयूष गोयल लोकसभा की कार्यवाही में व्यस्त होने के कारण उन्होंने रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी से वार्ता करवाई। अंगड़ी ने पदाधिकारियों को जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में कैप्टन बलदेव सिंह,अशोक अग्रवाल,जगदीश चाहर,धूड़ाराम,बनवारी लाल ढबास,जुगलकिशोर शर्मा,महावीर यादव,नेकीराम सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे। संयोजक ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही के लिए एक प्रतिनिधि मंडल डीएलबी से मिलेगा। संघर्ष समिति ने बताया कि वह नगर पालिका की ओर से कलक्टर के माध्यम से डीएलबी को भेजे गये जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव पर आदेश नहीं होने पर नाराजगी जताई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो