सीकरPublished: Jul 15, 2023 09:52:21 pm
Mukesh Kumawat
नीमकाथाना. एसएनकेपी राजकीय महाविद्यालय में सीट व सेक्सन बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठन एसएफआई ने प्राचार्य का घेराव किया। इस दौरान संगठन ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
नीमकाथाना. एसएनकेपी राजकीय महाविद्यालय में सीट व सेक्सन बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठन एसएफआई ने प्राचार्य का घेराव किया। इस दौरान संगठन ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। तहसील अध्यक्ष विक्रम यादव ने बताया कि एसएनकेपी कॉलेज में बायोलॉजी में 70 सीट हैं और 400 फॉर्म आ चुके हैं। कला में सीट 1100 सीट व फॉर्म 1508 आ चुके हैं। एसएफआई ने शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन देकर मांग की है कि कॉलेज में सीटें बढ़ाई जाए। महासचिव साधना सिंघल ने बताया कि द्वितीय व तृतीय की कक्षाएं एक जुलाई से नियमित लगनी थी, जो अब तक शुरू नहीं हुई है। कॉलेज में पार्क की नियमित साफ सफाई नहीं होती है। इस दौरान तहसील संयुक्त सचिव सचिन गुर्जर, एसएनकेपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष सोनू वर्मा, विकास यादव, राकेश यादव, जितेंद्र यादव, गौतम, प्रियांशु, राहुल भास्कर, विजेंद्र रमेश चौधरी, निशा वर्र्मा, किरण सैनी, सानिया, मनीष यादव सहित कई छात्र मौजूद रहे।