scriptDevotees started raining before the Lakkhi fair | VIDEO: लक्खी मेले से पहले बरसने लगी श्रद्धालुओं की श्रद्धा | Patrika News

VIDEO: लक्खी मेले से पहले बरसने लगी श्रद्धालुओं की श्रद्धा

locationसीकरPublished: Feb 20, 2023 03:46:17 pm

Submitted by:

Mukesh Kumawat

खाटूश्यामजी (सीकर). श्याम बाबा की पवित्र धार्मिक नगरी में मेले से पहले ही सफाई व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है। कस्बे के बाजार सहित मार्गो पर गंदगी के ढेर लगे हुए है। जिसके चलते भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका प्रशासन ने अभी से इस व्यवस्था पर गंभीर नहीं हुई तो मेले में यह खाटू की जनता और भक्तों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

VIDEO: लक्खी मेले से पहले बरसने लगी श्रद्धालुओं की श्रद्धा
VIDEO: लक्खी मेले से पहले बरसने लगी श्रद्धालुओं की श्रद्धा

खाटूश्यामजी (सीकर).श्याम बाबा की पवित्र धार्मिक नगरी में मेले से पहले ही सफाई व्यवस्था गड़बड़ाने लगी है। कस्बे के बाजार सहित मार्गो पर गंदगी के ढेर लगे हुए है। जिसके चलते भक्तों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका प्रशासन ने अभी से इस व्यवस्था पर गंभीर नहीं हुई तो मेले में यह खाटू की जनता और भक्तों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.