script

Dispute: सभापति व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच में छोड़ा स्वतंत्रता दिवस समारोह, मनुहार करते रहे एडीएम, तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को बताया वजह

locationसीकरPublished: Aug 15, 2022 02:00:27 pm

राजस्थान के सीकर जिले में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में एक विवाद तूल पकड़ गया।

विवाद: सभापति व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच में छोड़ा स्वतंत्रता दिवस समारोह, मनुहार करते रहे एडीएम, तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को बताया वजह

विवाद: सभापति व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच में छोड़ा स्वतंत्रता दिवस समारोह, मनुहार करते रहे एडीएम, तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को बताया वजह

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में एक विवाद तूल पकड़ गया। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह को सभापति जीवण खां व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला सहित कांग्रेसी पार्षद व कार्यकर्ता बीच में ही छोड़कर चले गए। जिन्हें बाद में एडीएम रतन सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मनाते रहे। बताया जा रहा है कि सम्मान समारोह में मंच पर जगह नहीं मिलने से वे नाराज हो गए थे। जिसके चलते वे समारोह के बीच में ही उठकर चले गए। मामले में एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एडीएम रतन सिंह व जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा नाराज सभापति को मनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ मौजूद कार्यकर्ता ये कहता भी सुनाई दे रहा है कि हमारे सभापति, जिलाध्यक्ष व उपसभापति बैठे हैं…. । मामले में सभापति जीवण खां ने सफाई देते हुए कहा है कि मंच पर जगह नहीं मिलने से कोई नाराजगी नहीं थी। कांग्रेस का प्रधानजी का जांव में तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम था। जिसमें जिलाध्यक्ष सुनिता गिठाला का सम्मान किया जाना था। ऐसे में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी कांग्रेसी साथ उठकर आ गए। बहरहाल स्वतंत्रता दिवस समारोह से ज्यादा निजी सम्मान व समारोह को तवज्जो देने पर कांग्रेस नेता आरोपों से घिर गए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d1l5o

शान से फहराया तिरंगा, 100 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
सीकर में स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव आज जिलेभर में उत्साह व समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। हर घर फहरा रहे तिरंगे व तिरंगा यात्राओं के बीच जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाइन मेैदान में हुआ। जहां देशभक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजे समारोह में जलदाय व भू-जल मंत्री महेश जोशी ने ध्वजा रोहण किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जलदाय मंत्री जोशी ने परेड़ का निरीक्षण कर आरएसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड आदि टुकडिय़ों के संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। ध्वजा रोहण से शुरू हुए समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला प्रमुख गायत्री कंवर, सभापति जीवण खां सहित कई लोग मौजूद रहे। इससे पहले मंत्री जोशी ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। इधर, कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सुबह कलक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया।

ट्रेंडिंग वीडियो