scriptरेलवे स्टेशन पर 7 की चाय 10 में बेची,3 हजार का लगा जुर्माना | 7 of 10 sold in tea on the railway station, 3 thousand penalty | Patrika News

रेलवे स्टेशन पर 7 की चाय 10 में बेची,3 हजार का लगा जुर्माना

locationसीकरPublished: Feb 23, 2017 09:45:00 am

Submitted by:

rajesh walia

एक स्टॉल को 7 रुपए की चाय 10 रुपए में बेचना उस समय भारी पड़ गया, जब यात्री ने इसकी शिकायत ट्विटर पर अधिकारियों को की। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टॉल संचालक पर 3 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया।

n w  railway.

n w railway.

 जयपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक स्टॉल को 7 रुपए की चाय 10 रुपए में बेचना उस समय भारी पड़ गया, जब यात्री ने इसकी शिकायत ट्विटर पर अधिकारियों को की। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टॉल संचालक पर 3 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। 
ट्विटर पर डाली गई शिकायत में यात्री ने आरोप लगाया कि डिप चाय पर 10 रुपए कीमत वसूली गई जबकि उसकी कीमत सात रुपए ही है। रेल मंत्रालय ट्विटर पर आने वाली हर शिकायत पर कार्रवाई कर रहा है।
हर ट्रेन में हो रही ज्यादा वसूली

ट्वीटर पर शिकायतों के निदान में तेजी दिखा रहा रेल मंत्रालय ट्रेनों की हकीकत पर चुप्पी साधे हुए है। हर ट्रेन में चाय की कीमत 10 रुपए ही वसूली जा रही है। खाने की कीमत 50 रुपए है, लेकिन 80 से 100 रुपए वसूले जाते हैं।
ओवरचार्जिंग बर्दाश्त नहीं

ओवर चार्जिंग के मामले में रेलवे सख्त है। किसी भी ट्रेन या स्टेशन पर शिकायत मिलने पर हम तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं। कोई भी रेलयात्री इसकी शिकायत ट्विटर या फिर अन्य माध्यम से कर सकता है। ये जनता की राहत के लिए उठाया गया कदम है।
-तरुण जैन, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे

यह है रेलवे की निर्धारित दर

वस्तु स्टेशन ट्रेन

जनता मील 15 रु. 20 रु.

बोतलबंद पानी 15 रु. 15 रु.

काफी 07 रु. 07 रु.
चाय 05 रु. 05 रु.

डिप चाय 07 रु. 07 रु.

खाना वेजिटेरियन 45 रु. 50 रु.

खाना नॉन वेज 50 रु. 55 रु. 

दो अंडा करी-

बे्रड बटर कटलेट 25 रु. 30 रु.
ब्रेड बटर आमलेट 30 रु. 35 रु.

स्टेशन पर थाली 35 रु. 40 रु.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो