scriptEarthquate in Rajasthan: मैं सो रहा था अचानक पलंग हिलने लगा, बर्तनों के बजने की आवाज आने लगी, हम सब डर गए | Earthquake in rajasthan district center in sikar srimadhopur update | Patrika News
सीकर

Earthquate in Rajasthan: मैं सो रहा था अचानक पलंग हिलने लगा, बर्तनों के बजने की आवाज आने लगी, हम सब डर गए

भूकंप का केन्द्र सीकर जिले के श्रीमाधोपुर था। यहां सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर 10 किलोमीटर गहराई में चार रिक्टर पैमाने का भूकंप आया है।

सीकरMar 17, 2019 / 11:11 am

Vinod Chauhan

भूकंप का केन्द्र सीकर जिले के श्रीमाधोपुर था। यहां सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर 10 किलोमीटर गहराई में चार रिक्टर पैमाने का भूकंप आया है।

Earthquate in Rajasthan: मैं सो रहा था अचानक पलंग हिलने लगा,बर्तनों की खड़खड़ाने की आवाज आने लगी, हम सब डर गए

सीकर।
सीकर जिले सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह सुबह ही भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का केन्द्र सीकर जिले के श्रीमाधोपुर था। यहां सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर 10 किलोमीटर गहराई में चार रिक्टर पैमाने का भूकंप आया है। जानकारी के अनुसार सीकर के अलावा अलवर, भरतपुर, दौसा में भी झटके महसूस किए गए है। भूगोल के व्याख्याता मुकेश निठारवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर इसका केन्द्र सीकर जिले में बताया गया। तडक़े आए भूकंप से लोग सहमें हुए है। श्री श्याम सेवा समिति के भंडारे में काम कर रहे कार्यकर्ताओं ने भी भूकंप आने की की पुष्टि की। हालांकि अधिकतम लोगों का यह भी कहना है की कंपन का एहसास तो हुआ लेकिन श्याम बाबा के जाने वाले डीजे की आवाज व वाहनों के कारण भी खिडक़ी दरवाजे हिलना मान कर ध्यान नहीं दिया।

हम सब डर गए

मैं सो रहा था अचानक पलंग हिलने लगा। रसोई से बर्तनों के खडखड़़ाने की आवाज आई। मैं और मेरा पूरा परिवार घर के बाहर आ गया। हम सब डर गए। – सुंगनचंद कुमावत, निवासी, श्रीमाधोपुर

Home / Sikar / Earthquate in Rajasthan: मैं सो रहा था अचानक पलंग हिलने लगा, बर्तनों के बजने की आवाज आने लगी, हम सब डर गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो