scriptदो परिवारों में हुआ झगड़ा आठ घायल | eight injured in sharimadhopur sikar | Patrika News

दो परिवारों में हुआ झगड़ा आठ घायल

locationसीकरPublished: Aug 18, 2018 05:54:27 pm

Submitted by:

vishwanath saini

www.patrika.com/sikar-news/

sikar news

sikar

श्रीमाधोपुर। हल्के के ग्राम फूटाला में शनिवार सुबह दो परिवारों में झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों परिवारों के आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से एक परिवार के बुजुर्ग व एक लड़की को रैफर किया है।
पुलिस के अनुसार फूटाला गांव के कजोड़ मल व ताराचन्द के खेत है। शनिवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों परिवारों मे हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई जिससे दोनों परिवारों के आठ लोग घायल हो गए।

एक परिवार के कजोड़मल, रामेश्वरी देवी, मनोज, सुमन व तारा कुमारी व दूसरे परिवार के सागर मल व ताराचन्द घायल हो गए, जिनको श्रीमाधोपुर सीएचसी लाया गया, जहां से कजोड़ मल व सुमन को जयपुर रैफर किया गया है।

 

शहीदों को किया नमन
खाटूश्यामजी. जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ने कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजन होने से बच्चों में देश के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतों की कहानियां सुनने को मिलती है। जिससे उनमें देश के प्रति त्याग और समर्पण की भावना पैदा होती है। यह बात उन्होंने आदर्श महाविद्यालय व प्रिंस पब्लिक सी.सै.सकूल में एक दिन शहीदों को नमन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दांतारामगढ़ पूर्व प्रधान विरेन्द्र सिंह ने कहा ऐसे कार्यक्रम से प्रतिभाओं को मंच मिलने से उनमें निखार आता है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमराराम, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर पूनियां, भाजपा महिला मोर्चा खाटू मंडल अध्यक्ष शशिबाला स्वामी, सीताराम लांबा, लिखमा का बास सहकारी समिति अध्यक्ष भंवरलाल जाखड़, बाय जीएसएस अध्यक्ष नेमीचंद जाखड़, जिपं सदस्य सुरेश शर्मा आदि विशिष्ट अतिथि थे।

 

अतिथियों का स्वागत आदर्श महाविद्यालय निदेशक राजेश भांवरिया, प्रिंस स्कूल प्रबंध निदेशक विक्रम यादव, पुष्पा यादव, झूथाराम कटारिया, दिनेश शर्मा, रोहित कुमावत, सीताराम जाखड़ आदि ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अतिथियों ने शहीदों की वीरांगनाओं एवं उनके परिजन सहित प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो