scriptElection rules increased digital payments | निर्वाचन के कायदों ने बढ़ाया डिजिटल भुगतान | Patrika News

निर्वाचन के कायदों ने बढ़ाया डिजिटल भुगतान

locationसीकरPublished: Nov 04, 2023 01:53:55 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

व्यापारियों की ओर से लिया जा रहा डिजिटल लेनदेन का सहारा

कई किसान सीधे व्यापारियों को खेत में बुलाकर बेच रहे फसल
कई किसान सीधे व्यापारियों को खेत में बुलाकर बेच रहे फसल

विधानसभा चुनाव के दौरान धनबल को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग के कायदों से डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिला है। किसानों से लेकर व्यापारियों व युवाओं की ओर से डिजिटल पेमेंट का जमकर सहारा लिया जा रहा है। दरअसल, निर्वाचन विभाग के अनुसार 50 हजार से अधिक की नगदी ले जाने पर कई तरह के साक्ष्य दिखाने होते है। कागजी प्रक्रिया से बचने के लिए लोगों को डिजिटल भुगतान काफी रास आ रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.