scriptसीकर में फैला कोरोना का साम्राज्य, 13 नए पॉजिटिव | Empire of Corona spread in Sikar, 13 new positives | Patrika News

सीकर में फैला कोरोना का साम्राज्य, 13 नए पॉजिटिव

locationसीकरPublished: May 27, 2020 10:48:38 pm

Submitted by:

Sachin

सीकर जिले में कोरोना का साम्राज्य लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में बुधवार को 13 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। इनमें से सीकर शहर, नीमकाथाना और लक्ष्मणगढ ब्लॉक में तीन-तीन पॉजिटिव सामने आए हैं

सीकर में फैला कोरोना का साम्राज्य, 13 नए पॉजिटिव

सीकर में फैला कोरोना का साम्राज्य, 13 नए पॉजिटिव

सीकर में फैला कोरोना का साम्राज्य, 13 नए पॉजिटिव
सीकर. सीकर जिले में कोरोना का साम्राज्य लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में बुधवार को 13 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। इनमें से सीकर शहर, नीमकाथाना और लक्ष्मणगढ ब्लॉक में तीन-तीन पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं पिपराली व श्रीमाधोपुर में दो-दो पॉजीटिव आए है। बुधवार को पॉजिटिव आए सभी व्यक्ति प्रवासी है। सीकर जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 164 हो गई है। इनमें से 136 व्यक्ति प्रवासी हैं, जो दूसरे राज्यों से जिले में आए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को सीकर शहर में 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से दो वार्ड 21 के योजना नगर के हैं, जो दिल्ली से आए थे। वहीं मोहल्ला कुरैशियान में मुंबई से आया एक जना कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।नीमकाथाना क्षेत्र के गांव जीलो व हसामपुर में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। ये दोनों ही महाराष्ट्र से आए थे। इसी ब्लॉक की ढाणी पूछला वाली में एक व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है। लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के सेवदडा गांव में एक 35 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है। यह मुंबई से आया था। इसी ब्लॉक के डालमास व भूमा बडा में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इनमें से एक मुंबई और एक अहमदाबाद से आया था।श्रीमाधोपुर क्षेत्र के गांव लिसाडिय़ा के वार्ड तीन में एक जना कोरोना पॉजीटिव पाया गया, जो दिल्ली से आया था। इसके अलावा ढाणी ढाका वाली आसपुर में एक व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है, जो गोवा से आया था। पिपराली ब्लॉक में अजबपुरा में मुंबई से आए दो व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेंमेंट जोन बनाकर वायरस फैलाव के रोकथाम के प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई करने के साथ पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की ट्रेवल व कांटेक्ट हिस्ट्री का पता किया जा रहा है।
ठीक होने पर 18 को घर भेजा
कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ इस वायरस को हराने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में चिकित्सा विभाग की ओर से बनाए गए डेडिकेट कोविड सेंटर से बुधवार को 18 जनों को डिस्चार्ज किया गया है। इन सभी को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर यहां भर्ती किया गया था। अब इनके दो सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आने पर इनको छुट्टी दे दी गई है। बुधवार को डिस्चार्ज किए गए सभी व्यक्ति कोरोना मुक्त हो गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो