scriptअवकाश के दिन काम नहीं करेंगे कर्मचारी व अधिकारी | Employees and officials will not work on holiday | Patrika News

अवकाश के दिन काम नहीं करेंगे कर्मचारी व अधिकारी

locationसीकरPublished: Feb 06, 2019 09:52:09 pm

Submitted by:

Puran

कर्जमाफी के लिए नौ फरवरी को प्रस्तावित शिविर का करेंगे बहिष्कार कॉपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले दिया धरना

sikar

अवकाश के दिन काम नहीं करेंगे कर्मचारी व अधिकारी

सीकर. सहकारी बैंकों की कर्मचारी संगठनों के बैनर तले अधिकारी व कर्मचारी एकजुट हो गए हैं। बैंक कर्मचारियों ने लंबित 15 वें वेतनमान, वर्क टू रूल के तहत ही काम करने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों व अधिकारियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ को ऑपरेटिव बैंक यूनिन्यस के निर्देश पर सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक के बाहर धरना दिया। धरने के बाद कर्मचारियों ने बैंक के प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि कई बार अवगत कराए जाने के बावजूद वाजिब मांगे पूरी नहीं की जा रही है। ऐसे में इन लंबित मांगों को नहीं मानने पर 25 व 26 फरवरी को हड़ताल पर जाने का निर्णय किया। इस दौरान मनोज बांगडवा, मुकेश कुमार, रविन्द्र गुप्ता, सूरजमल आर्य सहित दर्जनों कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
कर्जमाफी शिविर पर पड़ेगा असर
प्रदेश के 29 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक व सहकारी भूमि विकास बैंक और 36 प्राथमिक सहकारी भूमि विकास में कार्यरत सभी कर्मचारी व अधिकारी की प्रदेश स्तरीय हड़ताल का असर कर्जमाफी के लिए लगाए जाने वाले शिविर पर पड़ेगा। मनोज बांगडवा ने बताया कि वर्क टू रूल के तहत कार्यालय समय के पहले और उपरान्त, सार्वजनिक व बैंक अवकाश के दिन कर्मचारी काम नहीं करेंगे। जिले में नौ फरवरी को लगाए जाने वाले कर्जमाफी कैम्प में कर्मचारी नहीं जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो