तो...चौखट पर राशन पहुंचाने की ठानी
इन्होने कोरोना के दौरान भी पंचायत की मुखिया के नाते गांव में किए गए उपायों और किसानों की मदद की। अब हर माह राशन पाने के लिए उपभोक्ताओं की राशन डीलरों की दुकानों पर लंबी.लंबी लाइनों को खत्म कर अपने खर्चें से घर.घर राशन वितरण करवा रही है। 100 वर्षीय सरपंच विद्या देवी का ये नवाचार गांव में कोरोना के दौरान से चलाया थाए जो अब तक जारी है।
स्वयं उठाती है ट्रैक्टर का खर्चा
6200 जनसंख्या वाले इस गांव में 1437 राशन कार्ड होल्डर है तथा 4262 मतदाता है। इस गांव के 13 गांव ढाणियां अधीन आती है। लोगों को राशन लेने के लिए लाइन में खड़ी होती महिलाओं को देख सरपंच ने खुद के स्तर पर ट्रैक्टर लगाकर राशन डीलर से घर.घर राशन वितरण करा रही है। राजस्थान की सबसे ज्यादा उम्र दराज सरपंच विद्या देवी गांव साफ सफाई को लेकर भी विशेष ध्यान रखती है। सरपंच बनने के बाद इन्होने सबसे पहले गांव की साफ सफाई व गंदे पानी की निकासी की समस्या को दूर करवाया। बच्चों की पढ़ाई बाधित होते देख अपने खर्चे पर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को कापियां.किताबें भी उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है।
ग्राम की समस्याओं पर किया गया विचार विमर्श
पंचायत राज दिवस पर क्षेत्र की पंचायतों में ग्राम सभाएं हुई। हीरानगर ग्राम पंचायत में सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश खैरवा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। पुरानाबास स्थित ग्राम पंचायत में हुई ग्राम सभा में योजनाओं पर चर्चा कर सुझााव लिए गए। जिसमे एसडीजी के स्थायीकरण के लिए चिन्हित विषयों पर चर्चा कर एक अधिकतम संकल्प रुप में करनाए मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजनाए बाल विवाह रोकथाम जागरुकता अभियान को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया। आजादी का अमृत महोत्सवए बेटी.बचाओं बेटी पढ़ाओं पर चर्चा की गई। योजनाओं में पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाना के प्रचार पसार करने पर बल दिया गया। साथ ही नवीन कार्यों एवं पेयजल की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में समिति सहायक विकास अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह नेहराए पूर्व जिला परिषद सदस्य मोन्टू कृष्णियां, वार्ड पंच मोहर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी बसंती मीणा, एएनएम सुनिता देवी एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक ग्राम सभा में भाग लिया। जिसमे चिरंजिवी योजना में लाभार्थियों के प्रिमियम का नवीनीकरण करवाने के लिए ग्रामवासियों से सहयोग करने के कहा गया।