scriptFake company played with people's dreams in the name of investment | राजस्थान में एक और कंपनी ने दिया धोखा, पांच हजार परिवारों के एक हजार करोड़ फंसे | Patrika News

राजस्थान में एक और कंपनी ने दिया धोखा, पांच हजार परिवारों के एक हजार करोड़ फंसे

locationसीकरPublished: Jan 29, 2023 12:56:06 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

रातों-रात कंपनी ने बंद कर दिया एप, कोई थाने तो कोई कंपनी के ऑफिस में लगा रहा चक्कर

पीडि़तों का आरोप: पांच हजार से अधिक परिवार आए पावर ग्रीन कंपनी के झांसे में
सरकार की चूक: पहले भी कई कंपनी दे चुकी धोखा, फिर भी नहीं बना कोई सख्त कानून
कंपनी दो साल से सीकर में जमा रही थी पैर, पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान
किसी को ट्यूर तो किसी को मुनाफे के नाम पर दिखाए सपने
सीकर जिले के लोगों के एक हजार करोड़ से अधिक राशि फंसे होने की संभावना

राजस्थान में एक और कंपनी ने दिया धोखा, पांच हजार परिवारों के एक हजार करोड़ फंसे
राजस्थान में एक और कंपनी ने दिया धोखा, पांच हजार परिवारों के एक हजार करोड़ फंसे
चंद महीनों में निवेश के जरिए मोटा मुनाफा देने का वादा करने वाली कंपनी के शटरडाउन किए जाने की कहानी शायद काफी पहले ही लिखी जा चुकी थी। तभी तो कंपनी ने अचानक अपने एप से भी निवेशकों का डेटा हटा दिया। निवेशकों का सीधा आरोप है कि इसका मतलब साफ था कि कंपनी ने भागने की प्लानिंग पहले ही कर ली थी। कोई अब थाने तो कोई अब कंपनी के दफ्तरों में चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन निवेशकों के लिए कही से कोई राहतभरी खबर नहीं है। उद्योग नगर थाने में दो निवेशकों के मामला दर्ज कराने के बाद अब अन्य पीडि़तों के भी सामने आने की संभावना है। इस कंपनी में सीकर जिले के पांच हजार से अधिक लोगों ने निवेश किया था।इधर, कंपनी के प्रमुख प्रतिनिधियों के घर भी लोग पहुंचे है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। गौरतलब है कि नेक्शा पावरग्रीन कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को दो जनों ने ठगी की शिकायत उद्योग नगर थाने में दर्ज कराई थी। इधर, पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। इसमें आरोप लगाया कि कंपनी में निवेश के बाद अच्छा मुनाफा लेने के लालच में उन्होंने 42 लाख से अधिक का निवेश कर दिया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.