scriptमुर्गी फॉर्म हाउस में लगाया नकली शराब का प्लांट, पांच गिरफ्तार | Fake liquor plant planted in chicken farm, five arrested | Patrika News
सीकर

मुर्गी फॉर्म हाउस में लगाया नकली शराब का प्लांट, पांच गिरफ्तार

सीकर. मुर्गी फार्म हाउस में शराब फैक्ट्री लगाकर मोटा मुनाफ कमाने वाले पांच लोगों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंचायत चुनावों में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में नकली शराब फैक्ट्री लगाई थी। पुलिस पाचों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

सीकरJan 19, 2020 / 07:26 pm

Vikram

खेत में बने मकान में रखी गई शराब

खेत में बने मकान में रखी गई शराब

सीकर. मुर्गी फार्म हाउस में शराब फैक्ट्री लगाकर मोटा मुनाफ कमाने वाले पांच लोगों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंचायत चुनावों में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में नकली शराब फैक्ट्री लगाई थी। पुलिस पाचों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। डीएसपी ग्रामीणी राजेश आर्य ने बताया कि राजेंद्र उर्फ राजू सरपंच पुत्र श्रवण कुमार निवासी नेतडवास धोद, ताराचंद पुत्र भेरूराम निवासी फतेहपुरा, धोद हिस्ट्रीशीटर मुकेश कुमार सैनी पुत्र बाबूलाल निवासी ढाणी रूपावली तन हांसपुर श्रीमाधोपुर सीकर व रामचंद्र उ$र्फ आरसी पुत्र डालाराम निवासी खुडी सालासर चूरू व हरीसिंह पुत्र भगवानाराम निवासी बालोदा वाली की ढाणी कल्याणपुरा सीकर हाल एसबीआई के सामने जैतपुरा चौमूं को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि रामचंद्र व हरीसिंह को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं राजेंद्र, ताराचंद व मुकेश को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। लोसल पुलिस ने 10 जनवरी को बलदेवाराम जाट के खेत में बने मुर्गी फार्म में दबिश देकर तीन ड्रमों में भरी 650 लीटर अवैध शराब, दो पेटी सादा देशी शराब, तीन कॉर्टून खाली ढक्कन, तीन गड्डी लेबल सादा देशी शराब, पांच बंडल गत्ता कॉर्टून के लिए मशीन, ढक्कन पैंकिग मशीन, एक मशीन टेप चिपकाने वाली व 6500 खाली पव्वे प्लास्टिक के बरामद किए थे। पुलिस तब से फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
धोद थाने का हिस्ट्रीशीटर है
ताराचंद धोद थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बलदेवाराम चार महीने पहले ही दुबई से काम कर वापस आया था। डेढ़ महीने पहले बलदेवाराम ने ताराचंद, राजेंद्र के साथ मिलकर लालच में आकर काम शुरू किया। तारांचद धोद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ अवैध शराब तस्करी, मारपीट के कोतवाली, सीकर, नेछवा, लोसल, रींगस, मौलासर थाने में करीब आठ मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि राजेंद्र सरपंच के खिलाफ भी मौलासर नागौर, सदर सीकर, लक्ष्मणगढ़, कोतवाली सीकर थाने में चार मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया कि तीनों से शराब की सप्लाई किए जाने को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Home / Sikar / मुर्गी फॉर्म हाउस में लगाया नकली शराब का प्लांट, पांच गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो