ये है अधिकृत साइट अलर्ट के अनुसार नवीनीकरण एवं उर्जा मंत्रालय की ओर से पीएम कुसुम याेजना के लिए www.mnre.gov.in. वेबसाइट जारी है | इसके अलावा राजस्थान के किसानो को राज किसान साथी पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ के जरिए आवेदन करना होगा । साथ ही इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-3333 हेल्प लाइन सेवा भी शुरू की गई है। यह है योजना उद्यान विभाग की योजना के अनुसार साेलर पंपसेट के लिए किसानों को 30 से 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। याेजना में किसान पात्रता के अनुसार 7.5 HP तक के सोलर पंप सेट के लिए 60 प्रतिशत तक अनुदान ले सकते है। इसमें 30% केंद्र सरकार व 30% राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी जारी की जा रही है। लागत की 40 प्रतिशत राशि किसान काे वहन करनी हाेती है।
एक्सपर्ट व्यू मंत्रालय ने पीएम कुसुम योजना मे हो रहे फ़र्ज़ीवाड़े से किसानो को सावधान रहने के लिए जागरूक किया है | उद्यान विभाग की ओर से सोलर वाटर पंप की योजना के लिए किसानो को राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना चाहिए । जिसके लिए अंतिम तिथि 15 मई है ।
सुधेश पूनिया, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट