scriptये क्या. परिवार काम पर गया तो दिनदहाड़े जेवरात व रुपए किए चोरी | family went to work then jewelery and money were stolen | Patrika News

ये क्या. परिवार काम पर गया तो दिनदहाड़े जेवरात व रुपए किए चोरी

locationसीकरPublished: Jan 11, 2020 04:37:04 pm

Submitted by:

Vikram

रेलवे कालोनी में दिनदहाड़े चोर सूने मकान से नकदी व लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। उद्योगनगर थाने में पीडि़त की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

chori in railway colony

chori in railway colony

सीकर. रेलवे कालोनी में दिनदहाड़े चोर सूने मकान से नकदी व लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। उद्योगनगर थाने में पीडि़त की ओर से चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। एएसआई नत्थू सिंह मामले की जांच कर रहे है। उद्योग नगर थाने में प्रकाशचंद पुत्र जमनालाल निवासी एल-15 बी रेलवे कालोनी सीकर ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वह मूलत: राजीव गांधी कालोनी फुलेरा के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि वह सीकर उत्तर पश्चिम रेलवे में तकनीशियन के पद पर काम करते है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच में चोरी वारदात हुई है। चोर मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर घर के अंदर चले गए। कमरे में रखी दो लकड़ी की अलमारी 75 हजार रुपए, तीन जोडे झुमके, देा अंगूठी, दो सोने के मंगलसूत्र व दो जोड़ी चांदी की पायजेब चोरी कर ले गए। अलमारी से रखी बेटियों की शादी की फोटो व वीडि़यों वाली पेन ड्राइव भी ले गए। कमरे में सारा सामान खंगाल कर नीचे फैला गए। बैग से जेवरात निकाल कर ले गए और बैग व पर्स छोड कर चले गए। इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था। प्रकाशचंद ने बताया कि वह काम से मकराना गए हुए थे। उनकी पत्नी निजी कोचिंग इंस्टीटयूट में काम करती है। वहीं बेटी में हॉस्टल में काम करती है। मकान के बाहर के गेट पर ताले की चाबी बाहर ही अलग से रखी हुई थी। चोरों ने पहले चाबी से गेट का ताला खोला। वह करीब सवा 11 बजे वापस आई तो देखा कि सारा सामान फैला हुआ पड़ा था। मकराना से वापस आने के बाद उन्होंने उद्योगनगर थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो