scriptमां गृहणी तो पिता करते है खेती और इस बेटे ने छू लिया आसमां | farmer's son got 97.83 scored in rajasthan 10th board 2019 | Patrika News

मां गृहणी तो पिता करते है खेती और इस बेटे ने छू लिया आसमां

locationसीकरPublished: Jun 04, 2019 11:14:16 am

Submitted by:

Vinod Chauhan

यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुसीबत खुद राह से हट जाती है। यह साबित कर दिखाया है एक किसान के बेटे ने।

यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुसीबत खुद राह से हट जाती है। यह साबित कर दिखाया है एक किसान के बेटे ने।

मां गृहणी तो पिता करते है खेती और इस बेटे ने छू लिया आसमां

सीकर।

rajasthan board 10th results 2019 : यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुसीबत खुद राह से हट जाती है। यह साबित कर दिखाया है एक किसान के बेटे ने। परीक्षा के दौर में कई अभाव चुनौती बनकर आए लेकिन जीत का जज्बा रखते हुए होनहार ने हार नहीं मानी है। यह कहानी है सेवद बड़ी स्थित सुभाष विद्या मंदिर के छात्र दिलीप गुर्जर की। सालासर रोड स्थित देवरा गांव के एक किसान परिवार के बेटे ने देवनारायण योजना में स्कूल में प्रवेश लेकर दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुभाष विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक स्कूल सेवद बड़ी में अध्ययनरत दिलीप गुर्जर ने परिणाम में 97.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं। प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना लेकर दिलीप दिन रात मेहनत योजना के तहत स्कूल में प्रवेश मिलने के बाद दिलीप छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा है। परिवार एवं स्कूल शिक्षकों के मार्गदर्शन लेकर आगे बढ़ रहा है। दिलीप ने गणित और विज्ञान में 100, सामाजिक विज्ञान में 98, संस्कृत में 99 और हिंदी व अंग्रेजी विषय में 95 फीसदी अंक प्राप्त किए है। दिलीप के पिता किशोरी लाल किसान और माता कांती देवी गृहणी है। संस्था निदेशक राजकुमार महला व सचिव गंगाधर भदाला ने होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो