सीकर में कोरोना वायरस का भय, चिकित्सकों ने लगाए मास्क
25 लोगों की स्क्रीनिंग, एक का भेजा नमूना भेजा

सीकर. चीन के वुहान प्रांत में फैले कोरोना वायरस का सीकर में असर नजर आने लगा है। कोरोना वायरस और साधारण सर्दी जुखाम के लक्षण के कारण लोगो में हड़कम्प मच गया। कल्याण अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में दिनभर मरीजों का तांता लगा रहा। लोग बारिश के बावजूद ओपीडी में पहुंचे। कोरोना वायरस से बचने के लिए चिकित्सकों ने भी मास्क लगाए। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीम ने शुक्रवार को 25 मरीजों की स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में इंडोनेशिया, नेपाल, इटली और विदेशी पर्यटकों के सम्पर्क में आने वाले चार मरीजों की जांच की गई। जिनमे दो व्यक्ति सीकर शहर के, एक पिपराली का और एक नेपाल का निवासी है। लम्बे समय से सर्दी जुखाम से पीडि़त सीकर शहर के एक व्यक्ति के खून के नमूने को जांच के लिए भेजा गया। नमूने की रिपोर्ट नहीं आने तक संबंधित को घर पर ही रहने और घर में आइसोलेटेड वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए।
अभी भी नहीं सुधरे हालात
बजाज रोड स्थित 32 वर्षीय युवक ने बताया कि चिकित्सा विभाग की स्क्रीनिंग में आने के बाद चिकित्सा विभाग ने दो चिकित्सको को भेजा और खून का नमूना जांच के लिए लिया। इसकी रिपोर्ट नहीं आने तक उसे घर में रहने के निर्देश दिए। स्क्रीनिंग के दिन दवा तो लिख दी लेकिन उस दवा को दूसरे दिन भेजा गया।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज