script

पंचायत चुनाव का अंतिम चरण कल, परिणाम आठ को

locationसीकरPublished: Dec 04, 2020 06:39:56 pm

राजस्थान में जिला परिषद व पंचायत समिति का चौथे व अंतिम चरण का चुनाव शनिवार को होगा। सीकर जिले में शिनवार को श्रीमधोपुर, लक्ष्मणगढ़ व नेछवा पंचायत समिति में मतदान होगा।

अंतिम चरण का पंचायत चुनाव कल, मतगणना आठ को

अंतिम चरण का पंचायत चुनाव कल, मतगणना आठ को

(Final phase of panchayat election tomorrow) सीकर. राजस्थान में जिला परिषद व पंचायत समिति का चौथे व अंतिम चरण का चुनाव शनिवार को होगा। सीकर जिले में शिनवार को श्रीमधोपुर, लक्ष्मणगढ़ व नेछवा पंचायत समिति में मतदान होगा। जिनमें 3 लाख 47 हजार 312 मतदाता श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के 23, लक्ष्मणगढ़ के 25 तथा नेछवा के 15 पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए सुबह साढ़े सात बजे से मतदान करेंगे। कुल 63 वार्डों के चुनाव के लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण शुक्रवार को एसके गल्र्स कॉलेज में हुआ। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी अविचल चतुर्वेदी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी धारासिंह मीणा की मौजूदगी में मतदान दल को कोरोना गाइडलाइन की भी खासतौर पर पालना करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद दो चरणों में मतदान दलों को रवाना किया गया।

सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा मतदान
तीन चरणों की तरह चौथे चरण का मतदान भी सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा। जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। हालांकि शाम पांच बजे तक मतदान केंद्रों में प्रवेश पा चुके मतदाता इसके बाद भी मतदान कर सकेंगे।

लक्ष्मणगढ़ में सबसे बड़ा मतदान
मतदाताओं की संख्या के लिहाज से शनिवार को लक्ष्मणगढ़ में सबसे बड़ा चुनाव है। कुल 3 लाख 47 हजार 312 मतदाताओं वाले चुनाव में शनिवार को लक्ष्मणगढ़ में कुल 1 लाख 44 हजार 695 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 73871 पुरुष तथा 70824 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह श्रीमाधोपुर में कुल 1 लाख 22 हजार 728 मतदाता है। जिसमें पुरूष 64380 तथा महिला मतदाता 58348 है। सबसे कम मतदाता नेछवा में 79889 है। जिनमें पुरूष मतदाता 40863 तथा 39026 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


आठ दिसंबर को होगी मतगणना
अंतिम चरण के चुनाव के बाद मतगणना आठ दिसंबर को होगी। सीकर के एसके गल्र्स कॉलेज में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। जिसके रुझान सुबह 10 बजे से मिलना शुरू हो जाएंगे। दोपहर तक फैसला हो जाएगा कि पंचायत समितियों व जिला परिषद में किस पार्टी का बोर्ड बनेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो