सीकरPublished: Nov 04, 2023 08:20:51 pm
Mukesh Kumawat
नीमकाथाना. शहर के छावनी में शनिवार शाम को कड़बी से भरी पिकअप में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी पिकअप को आग ने अपने काबू में कर लिया। समय रहते चालक पिकअप को शहर से बाहर ले गया तथा कूदकर अपनी जान बचाई।
नीमकाथाना. शहर के छावनी में शनिवार शाम को कड़बी से भरी पिकअप में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी पिकअप को आग ने अपने काबू में कर लिया। समय रहते चालक पिकअप को शहर से बाहर ले गया तथा कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटे देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होता देख लोगों ने नगर पालिका दमकल को सूचना दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शाम को शक्कर कुई की तरफ से कड़बी से भरी पिकअप छावनी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में तिराहे के पास उपर से गुजर रहे तारों से कड़बी टच हो जाने से शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई।