प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में इतने खुलने है अंग्रेजी माध्यम स्कूल
अजमेर: 56
अलवर: 37
बांसवाड़ा: 17
बांरा: 17
बाड़मेर: 14
भरतपुर: 29
भीलवाड़ा: 45
बीकानेर: 49
बूंदी: 21
चित्तौडगढ़: 14
चूरू: 42
दौसा: 10
धौलपुर: 13
डूंगरपुर: 14
श्रीेगंगानगर: 31
हनुमानगढ़: 21
जयपुर: 144
जैसलमेर: 10
जालौर: 9
झालावाड़: 13
झुंझुनूं: 28
जोधुपर: 75
करौली: 22
कोटा: 66
नागौर: 32
पाली: 38
प्रतापगढ़: 5
राजसमंद: 17
सवाईमाधोपुर: 10
सीकर: 28
सिरोही: 9
टोंक: 21
उदयपुर: 35
इस नियम में उलझा था शिक्षा विभाग
पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए ऐसे हिन्दी माध्यम के स्कूल का चयन किया जाता जहां कम से कम आठ कक्षा कक्ष हो। इसके अलावा भविष्य में आठ कमरे और बनने के लिए खाली जमीन हो। लेकिन अब छूट मिलने से शहरी क्षेत्रों में दो पारियों में स्कूल संचालित होने की छूट मिलने से अच्छे संसाधन वाले स्कूलों को भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया जा सकता है।
फैक्ट फाइल:
पिछले साल हिन्दी माध्यम के कन्वर्ट स्कूल: 205
इस साल लक्ष्य: 2500
जिला मुख्यालय पर संचालित: 33
पिछले साल तक अंग्रेजी माध्यम में विद्यार्थी: 87 हजार
इस साल प्री-प्राईमरी स्कूल: 33
एक प्री प्राईमरी सेक्शन में विद्यार्थी: 25
प्री प्राईमरी खंड: 3 साल
अंग्रेजी माध्यम स्कूल इसलिए नहीं दे पा रहे पूरी राहत
1. संसाधन: हिन्दी मीडियम के भवनों में संचालन
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए संसाधनों के नाम पर अभी कुछ नहीं है। कई ब्लॉकों में आनन-फानन में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने पर भामाशाहों की मदद से भवनों की रंगाई-पुताई कराई गई। अभिभावकों का कहना है कि सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बढ़ावा दें लेकिन उनके हिसाब से भवन भी उपलबध कराए। इतनी संख्या में एक साथ स्कूल खोलने के बजाय प्लानिंग से अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने चाहिए जिससे वह निजी को टक्कर दे सके।
2. स्टाफ: पिछले साल भी रह गए थे पद रिक्त, नई भर्ती का पता नहीं
विभाग अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए अलग से भर्ती अब तक नहीं कर सका है। पिछले साल 345 में से 171 स्कूलों को प्रिसिंल नहीं मिल सके। कई स्कूलों में विषयों के पद भी खाली रह गए। अभिभावकों का कहना है कि सरकार की पहल अच्छी है लेकिन अंग्रेजी माध्यम के हिसाब से स्टाफ भी उपलब्ध कराया जाए।
जनता बोली, हिन्दी माध्यम लगातार बंद तो फिर कहां पढ़ेंगे बच्चे
दूसरी बड़ी चुनौती यह है कि विभाग हिन्दी माध्यम के स्कूलों को ही बंद कर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू कर रहा है। अभिभावकों का कहना है कि विभाग को अंग्रेजी माध्यम संचालित करने है तो फिर अलग से सैपअप तैयार कर शुरू करेंगे। यदि ऐसे ही हिन्दी माध्यम के स्कूल बंद होते रहे तो फिर हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी कहां पढ़ाई करेंगे।
पहले: बालिका स्कूलों को बंद करने की तैयारी विरोध हुआ तो बदली नीति
प्रदेशभर में पिछले साल बालिका स्कूलों को बंद कर अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की तैयारी की गई। इसका प्रदेश के कई जिलों में विरोध हुआ। लगातार प्रदर्शन हुए तो विभाग ने यूटर्न लेते हुए बालिका स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बदलने का प्रस्ताव बदल दिया। अभिभावकों का कहना है कि काफी संघर्ष के बाद अलग से बालिका स्कूल खुले थे। यदि विभाग इनको बंद कर देगा तो बेटियां कहा पढ़ाई करनी जाएगी।
जल्द नए सिरे से भेजेंगे प्रस्ताव: शिक्षा विभाग
विभाग की ओर से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के चयन के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। सीकर शहर में दस अंग्रेजी माध्यम स्कूल नए शुरू होने है। इसके लिए प्रस्ताव मांगे गए है। जिलेभर में 28 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने है। नई गाइडलाइन से काफी राहत मिली है।
रामचंद पिलानियां, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सीकर