scriptसबसे पहले पीसीसी चीफ डोटासरा ने किया मतदान, केंद्रों पर लगी कतारें | firstly PCC Chief Dotasara voted in panchayat election | Patrika News

सबसे पहले पीसीसी चीफ डोटासरा ने किया मतदान, केंद्रों पर लगी कतारें

locationसीकरPublished: Dec 05, 2020 09:02:07 am

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर में जिला परिषद व पंचायत समिति के चौथे व अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है।

सबसे पहले पीसीसी चीफ डोटासरा ने किया मतदान, केंद्रों पर लगी कतारें

सबसे पहले पीसीसी चीफ डोटासरा ने किया मतदान, केंद्रों पर लगी कतारें

सीकर. राजस्थान के सीकर में जिला परिषद व पंचायत समिति के चौथे व अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। सीकर में आज श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़ व नेछवा पंचायत समिति में मतदान हो रहा है। जहां 3 लाख 47 हजार 312 मतदाता 63 पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों को चुनेंगे। सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुए मतदान में कहीं मतदान केंद्र पर इने गिने लोग ही नजर आ रहे हैं, तो कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें दिखना शुरू हो गई है। फतेहपुर में दर्ज आठ डिग्री तापमान के बीच सर्दी की बाधा भी आज पहले चरणों के मुकाबले कम है। मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर पुरुष की बजाय महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा नजर आ रही है। इस बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी नेछवा की कृपाराम की ढाणी स्थित अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंचकर मतदान किया और लोगों को लोकतंत्र के इस उत्सव में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनावों में भी कांग्रेस की जीत का दावा किया। कहा कि जनता प्रदेश में कड़ी से कड़ी जोड़कर ग्रामीण विकास चाहती है। क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज में ही गांवों में विकास हुआ है।

 

मजाक बनी कोरोना गाइडलाइन

मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन भी मजाक बन रही है। बिना मास्क के ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, तो कई मतदातान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हो रही। सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी बहुत कम केंद्रों पर नजर आ रही है।


63 वार्डों के लिए मतदान
लक्ष्मणगढ़, नेछवा व श्रीमाधोपुर में कुल 63 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के 23, लक्ष्मणगढ़ के 25 तथा नेछवा के 15 वार्ड शामिल है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

लक्ष्मणगढ़ में सबसे बड़ा मतदान
मतदाताओं की संख्या के लिहाज से शनिवार को लक्ष्मणगढ़ में सबसे बड़ा चुनाव है। कुल 3 लाख 47 हजार 312 मतदाताओं वाले चुनाव में शनिवार को लक्ष्मणगढ़ में कुल 1 लाख 44 हजार 695 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 73871 पुरुष तथा 70824 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह श्रीमाधोपुर में कुल 1 लाख 22 हजार 728 मतदाता है। जिसमें पुरूष 64380 तथा महिला मतदाता 58348 है। सबसे कम मतदाता नेछवा में 79889 है। जिनमें पुरूष मतदाता 40863 तथा 39026 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इन दस्तावेजों से दे सकेंगे वोट
मतदाता फोटो पहचान पत्र से मतदान कर सकेंगे। लेकिन, यदि वह उपलब्ध नहीं है तो 12 अन्य वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेजों को भी प्रस्तुत किया जा सकेगा। जिनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा, परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो