script1649 को लगा टीका, पांच नए कोरोना पॉजिटिव | five corona positve found in sikar | Patrika News

1649 को लगा टीका, पांच नए कोरोना पॉजिटिव

locationसीकरPublished: Feb 06, 2021 10:04:46 pm

Submitted by:

Sachin

राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार को 1649 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगाया गया।

1649 को लगा टीका, पांच नए कोरोना पॉजिटिव

1649 को लगा टीका, पांच नए कोरोना पॉजिटिव

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार को 1649 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना टीका लगाया गया। जबकि जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) सामने आए। (Five Corona Positive found in sikar) मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिलेभर में 1649 पुलिस अधिकारियों व कार्मिको को कोरोना बचाव का टीका लगाया गया। जिसका आगाज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक कुँवर राष्ट्रदीप ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ देवेंद्र शर्मा ने टीका लगवाकर किया। उन्होंने बताया कि सीकर में 1042 पुलिस अधिकारियों व कार्मिको को टीका लगाया गया। जबकि नीमकाथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100, पाटन में 26, नेछवा में 24, लक्ष्मणगढ़ में 62, खण्डेला में 20, थोई में 20, श्रीमाधोपुर में 45, रींगस में 102, पलसाना में 44, फतेहपुर में 81, रामगढ़ सेठान में 26, दांता में 20 तथा लोसल में 37 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना टीका लगाया गया।

5 पॉजिटिव मिले, 2 हुए स्वस्थ
सीकर में शनिवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या फिर बढ़ गई। शनिवार को जिले में पांच नए कोरोना मरीज मिले। जबकि दो पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार 440 पहुंच गई है। जिनमें से 9 हजार 321 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि शनिवार को सीकर शहर में 2, लक्ष्मणगढ़ , नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 1-1 नया कोरोना मरीज मिला। जिनके उपचार के साथ प्रभावित इलाकों में सर्वे, सैनिटाइजेशन व सैंपलिंग का काम किया गया है।

18 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर जिले में अब कोरेाना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है। जिनका कोविड सेंटर सहित विभिन्न जगहों पर उपचार चल रहा है। चिकितसा विभाग के अनुसार जिले में अब तक 1 लाख 55 हजार 988 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 44 हजार 479 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि 365 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन हैं। स्वस्थ हुए मरीजों के आधार पर जिले में कोरोना से रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत हो गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो