30 मिनट में घटना को दिया अंजमा
नीमकाथाना के गुर्जर कॉलोनी निवासी डा. हरिसिंह की सीओ ऑफिस में शिकायत के जरिये कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें चिकित्सक ने बताया कि वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में कार्यरत हैं। करीब तीन सालों से परिवार सहित नीमकाथाना में रह रहे हैं। इस बीच 18 अप्रैल को वह अपने भाई की शादी में परिवार सहित गांव चला गया था। वापस आकर देखा तो घर में ताले टूटे हुए व सामान चोरी मिला। रिपोर्ट में बताया कि चोर करीब पांच लाख रुपए की नगदी व तीन लाख रुपए गहने चुरा ले गए।
रैकी कर की चोरी, सीसीटीवी में कैद
वारदात को दो चोरों ने अंजाम दिया। जिन्होंने चोरी से पहले रैकी भी की। दोनों सीसीटीवी फुटेज में कैद मिले हैं। जिसमें एक एक फुटेज में वह सड़क पर घूमते हुए रैकी करते दिख रहे हैं। जबकि दूसरे में घर के अंदर जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के आधार पर चोरों ने करीब 30 मिनट में चोरी की पूरी वारदात को अंजाम दे दिया।
पहले भी हो चुकी चोरी
डॉक्टर हरिसिंह ने बताया कि करीब ढाई साल पहले भी उनके घर में चोरी हो गई थी। उस समय भी नीमकाथाना कोतवाली में मामला दर्ज करवाया था। लेकिन, चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। चिकित्सक ने चोरों को जल्द गिरफ्तार कर चुराया सामान बरादम करने की मांग की है।