scriptमां व बच्चे के बाद अब पिता कोरोना पॉजिटिव, पांच नए केस मिले | five person fonud corona positive in sikar | Patrika News
सीकर

मां व बच्चे के बाद अब पिता कोरोना पॉजिटिव, पांच नए केस मिले

राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना संक्रमण के केस थमने का नाम नहीं ले रहे। जिले में सोमवार को भी कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए

सीकरJun 01, 2020 / 03:06 pm

Sachin

पत्नी व बच्चे के बाद अब पिता कोरोना पॉजिटिव, पांच नए केस मिले

पत्नी व बच्चे के बाद अब पिता कोरोना पॉजिटिव, पांच नए केस मिले

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना संक्रमण के केस थमने का नाम नहीं ले रहे। जिले में सोमवार को भी कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए। जिनमें दांता के बानूड़ा गांव में मुंबई से लौटे मां व बच्चे के बाद अब पिता का भी कोरोना संक्रमित होना सामने आया है। इसी तरह दांतारामगढ़ के लामिया में भी में भी एक व लक्ष्मणगढ़ में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने बताया कि लक्ष्मणगढ में मिले सभी कोरोना पॉजिटिव वार्ड नंबर दो के हैं। पांचों की रिपोर्ट आने के बाद सांवली अस्पताल में उपचार के साथ स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए लोगों को होम क्वारेंटाइन कर सैंपल लेने की कवायद शुरू कर दी है। पांच नए केस के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 212 हो गई है।

 

लामिया में 10 हुए कोरोना पॉजिटिव


दो नए केस के साथ दांतारामगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या अब 25 हो गई है। जिनमें लामिया की संख्या 10 है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील धायल ने बताया कि सोमवार को दांता ब्लॉक के बानूड़ा व लामिया गांव में 1-1 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। लामिया में पहले भी 9 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। ऐसे में एक पॉजिटिव और बढऩे के बाद कुल आंकड़ा 10 हो गया है। इसी तरह बानूड़ा गांव में मुंबई से लौटे मां व बच्चे के बाद अब उसका पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। कुछ दिन पहले ही यह परिवार महाराष्ट्र से दांतारामगढ़ आया था। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन किया था।

Home / Sikar / मां व बच्चे के बाद अब पिता कोरोना पॉजिटिव, पांच नए केस मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो