scriptFood provider who fills the stomach of the public, on the streets for | जनता का पेट भरने वाला अन्नदाता अपने पेट के लिए सड़कों पर | Patrika News

जनता का पेट भरने वाला अन्नदाता अपने पेट के लिए सड़कों पर

locationसीकरPublished: Jan 27, 2023 12:14:42 pm

Submitted by:

Puran Shekhawat

हाड़तोड मेहनत से अन्न उपजाकर जनता का पेट भरने वाले अन्नदाता एक बार आंदोलन पर उतर आए हैं। जिले भर के किसानों ने एकजुट होकर सैंकड़ों ट्रेक्टर मार्च निकाल कर सरकार को अपनी पीड़ा जताई। कृषि उपज मंडी से रवाना होकर बस डिपो तिराहा, अंबेडकर सर्किल, सिटी डिस्पेंसरी नम्बर दो, अजमेर स्टैंड, सूरजपोल गेट से जाट बाजार व कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिससे शहर में सैंकड़ों ट्रैक्टर्स की करीब चार किलोमीटर लंबी कतार लग गई। किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान पूरा शहर किसानों के नारों से गूंज उठा।

,
जनता का पेट भरने वाला अन्नदाता अपने पेट के लिए सड़कों पर,जनता का पेट भरने वाला अन्नदाता अपने पेट के लिए सड़कों पर

हाड़तोड मेहनत से अन्न उपजाकर जनता का पेट भरने वाले अन्नदाता एक बार आंदोलन पर उतर आए हैं। जिले भर के किसानों ने एकजुट होकर सैंकड़ों ट्रेक्टर मार्च निकाल कर सरकार को अपनी पीड़ा जताई। कृषि उपज मंडी से रवाना होकर बस डिपो तिराहा, अंबेडकर सर्किल, सिटी डिस्पेंसरी नम्बर दो, अजमेर स्टैंड, सूरजपोल गेट से जाट बाजार व कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिससे शहर में सैंकड़ों ट्रैक्टर्स की करीब चार किलोमीटर लंबी कतार लग गई। किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान पूरा शहर किसानों के नारों से गूंज उठा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.