सीकरPublished: Jan 27, 2023 12:14:42 pm
Puran Shekhawat
हाड़तोड मेहनत से अन्न उपजाकर जनता का पेट भरने वाले अन्नदाता एक बार आंदोलन पर उतर आए हैं। जिले भर के किसानों ने एकजुट होकर सैंकड़ों ट्रेक्टर मार्च निकाल कर सरकार को अपनी पीड़ा जताई। कृषि उपज मंडी से रवाना होकर बस डिपो तिराहा, अंबेडकर सर्किल, सिटी डिस्पेंसरी नम्बर दो, अजमेर स्टैंड, सूरजपोल गेट से जाट बाजार व कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिससे शहर में सैंकड़ों ट्रैक्टर्स की करीब चार किलोमीटर लंबी कतार लग गई। किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान पूरा शहर किसानों के नारों से गूंज उठा।
हाड़तोड मेहनत से अन्न उपजाकर जनता का पेट भरने वाले अन्नदाता एक बार आंदोलन पर उतर आए हैं। जिले भर के किसानों ने एकजुट होकर सैंकड़ों ट्रेक्टर मार्च निकाल कर सरकार को अपनी पीड़ा जताई। कृषि उपज मंडी से रवाना होकर बस डिपो तिराहा, अंबेडकर सर्किल, सिटी डिस्पेंसरी नम्बर दो, अजमेर स्टैंड, सूरजपोल गेट से जाट बाजार व कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिससे शहर में सैंकड़ों ट्रैक्टर्स की करीब चार किलोमीटर लंबी कतार लग गई। किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान पूरा शहर किसानों के नारों से गूंज उठा।