Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: राजस्थान के इस जिले से पहली बार चंडीगढ़ व दिल्ली के लिए एसी बस, इनको मिलेगी किराए में 50 प्रतिशत की छूट

Rajasthan Roadways: सीकर से चंडीगढ़ और दिल्ली जाने वाले रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबर है। निजी बस ऑपरेटर्स से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए सीकर डिपो से पहली बार चंडीगढ़ और दिल्ली मार्ग पर एयर कंडीशनर सुविधा वाली बस सेवा शुरू की गई है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Aug 09, 2024

Rajasthan Roadways : सीकर। सीकर से चंडीगढ़ और दिल्ली जाने वाले रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबर है। निजी बस ऑपरेटर्स से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए सीकर डिपो से पहली बार चंडीगढ़ और दिल्ली मार्ग पर एयर कंडीशनर सुविधा वाली बस सेवा शुरू की गई है। अच्छी बात कि टू बाई टू सीट वाली इन बस के स्टॉपेज कम होने के कारण यात्रा का समय भी करीब 30 मिनट तक कम हो जाएगा। इन बसों में महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 50 प्रतिशत तक रियायत दी जाएगी।

सीकर डिपो से गुरुवार को इन मार्गों पर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बसों को इटीआईएम प्रभारी सुनील फगेड़िया, अनुबंधित बस इंचार्ज दिग्विजय सिंह, नटवरलाल शर्मा,भवानीसिंह खींचड़, किशोर सिंह भाटी, बनवारी रूलानिया, नत्थू सिंह, महेंद्र भूकर ने हरी झंडी दिखाई। लबी दूरी की बसों के संचालन के लिए सीकर डिपो को चार वातानूकूलित बस दी गई है।

दिल्ली रूट पर दो और चंडीगढ़ पर एक बस

सीकर डिपो से चंडीगढ़ के लिए एयर कंडीशनर बस बस सुबह सवा छह बजे रवाना होगी। नवलगढ़, झुंझुनू, राजगढ़, हिसार होकर शाम सवा छह बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। जो अगले दिन चंडीगढ़ से सुबह सात बजे सीकर के लिए रवाना होगी। दूसरी एसी बस सुबह सवा छह बजे व तीसरी बस सुबह सवा दस बजे दिल्ली जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के हजारों रोडवेजकर्मियों के लिए बड़ी खबर, जल्द लागू होने जा रहा ये नया नियम

उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, कोटपूतली होते हुए पहली बस दोपहर एक बजे और दूसरी बस शाम पांच बजे दिल्ली पहुंचेगी। ये बस उसी दिन शाम पांच बजे दिल्ली से और दूसरी बस उसी दिन शाम साढ़े सात बजे सीकर के लिए रवाना होगी। इन बसों के सफल संचालन के बाद अन्य मार्गों पर वातानुकूलित बसों का संचालन किया जाएगा। दिल्ली मार्ग पर एयर कंडीशनर बस का किराया 592 रुपए और चंडीगढ़ मार्ग पर 919 रुपए तय किया गया है।