महाराष्ट्र के नासिक से आएंगे ढोल
मन्दिर कमेटी के सचिव पवन कुमार खेडवाल ने कहा कि महाराष्ट्र से 50 ढोल वादक, घोडिय़ां, रथ नवलगढ़ से आएंगे जो शोभायात्रा में सबसे आगे रहेंगे। ऊंट भी शोभायात्रा में शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं का प्रचार प्रसार की जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस पर्व को भव्यता के साथ गरिमामय एवं सौहाद्र्र के साथ मनाने के शहर के गणमान्य नागरिकों के मार्गदर्शन में युवकों की टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जुट गई है। पोस्टर विमोचन के दौरान बाबूलाल झालानी अध्यक्ष, सचिव पवन खेडवाल, नारायण पौद्धार, चिन्टू धेलिया, अनूप बियांला, पवन केडिया, राकेश केजड़ीवाल, गिरधारी चोटिया, योगेश पारासर आदि मौजूद रहे।