वन क्षेत्र में धड़ल्ले से किया जा रहा था अवैध खनन, वन विभाग की टीम ने परिवहन करते डम्पर को किया जब्त
सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के पाटन वन विभाग की टीम Forest Department team ने इलाके के श्यालोदडा गांव के वन क्षेत्र से अवैध खनन कर पत्थर ले जाते डम्पर को जब्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र सैनी ने बताया कि गुरुवार रात्रि को वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान वन क्षेत्र में से पत्थर ले जाते डम्पर को रूकवाकर जांच की तो चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के पाटन वन विभाग की टीम Forest Department team ने इलाके के श्यालोदडा गांव के वन क्षेत्र से अवैध खनन कर पत्थर ले जाते डम्पर को जब्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र सैनी ने बताया कि गुरुवार रात्रि को वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान वन क्षेत्र में से पत्थर ले जाते डम्पर को रूकवाकर जांच की तो चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। वन विभाग ने चालक मुमताज तेली निवासी श्यालोदडा के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम में मामला दर्ज कर डम्पर को जब्त कर लिया हैं। जिसे नियमानुसार जुर्माना राशि लेकर छोड़ा जाएगा। गौरतलब हंै कि श्यालोदडा की पहाडिय़ों में प्रचुर मात्रा में फैल्सपार पत्थर हंै। हरियाणा सीमा पर स्थित होने के कारण यहां बड़े पैमाने पर वन क्षेत्र से फैल्सपार का अवैध खनन होता हंै। हरियाणा सीमा में सैंकड़ों फैक्ट्री लगी हुई हैं, जहां यह माल भेजा जाता हंै। ग्रामीणों की मांग हैं कि विभाग लगातार इलाके में इसी प्रकार कार्रवाई करता रहे तो अवैध खनन पर रोक लग सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Sikar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज